अलीगढ़ शराब कांड में 3 CO, 3 SHO और 2 SDM पर कार्रवाई

लखनऊ | अलीगढ़ जहरीली शराब कांड में मरने वालों का आंकड़ा 83 पहुंच गया है। इस बीच, सोमवार को शासन ने अलीगढ़ के CO खैर, CO गभाना, CO सिविल लाइन, SDM खैर, SDM कोल को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा SHO खैर, SHO जवां और SHO लोधा भी निलंबित हो गए हैं।

 

इससे पहले जिला आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा, आबकारी निरीक्षक राजेश यादव, प्रधान सिपाही अशोक कुमार, निरीक्षक चंद्रप्रकाश यादव, इंस्पेक्टर लोधा अभय कुमार शर्मा और सिपाही रामराज राना को भी सस्पेंड किया जा चुका है।

यह भी पढ़े – अलीगढ़ में ‘जहरीले जाम’ ने उजाड़ दी कई जिंदगियां, अब तक 71 की मौत, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

DM, SSP और ADM को बचा रही सरकार

इस पूरे मामले में अब तक DM चंद्रभूषण सिंह, SSP कलानिधि नैथानी और आबकारी के नोडल अधिकारी एडीएम फाइनेंस विधान जायसवाल को लगातार सरकार बचाने में जुटी हुई है।

बताया जाता है कि DM चंद्रभूषण सिंह मुख्यमंत्री और SSP देश के एक बड़े प्रशासनिक अफसर के करीबी हैं। यही कारण है कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद इनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

यह भी पढ़े – कर्नल यूनुस खां के बेटे और रामपुर नवाब घराने के दामाद साहिबजादा मोहम्मद इरफान का इंतकाल

यह भी पढ़े – आज से कहीं लॉक तो कहीं अनलॉक हुए राज्य, जानें अपने प्रदेश का हाल

अब तक क्या-क्या हुआ ?

अलीगढ़ में गुरुवार 27 मई की देर रात लोधा के करसुआ, खैर के अंडला और जवां के छेरत में लोगों ने अलग-अलग ठेकों से देसी शराब खरीदी थी।

शराब पीने के बाद रात में मौतें होने लगी। शुक्रवार रात तक 27 लोगों की मौत हो गई। प्रशासन ने देसी शराब के ठेके बंद कर दिए, इसके बावजूद चोरी से शराब बिकी। पिसावा के शादीपुर और जट्टारी में लोगों ने शराब खरीदी।

यह भी पढ़े – यूपी के 6 और ज़िलों में हटा लॉकडाउन, जानिए आपका शहर आया कि नहीं

इन सभी ने रात में शराब पी, जिससे शनिवार सुबह शादीपुर में 6 लोगों की मौत हो गई। इन सभी के परिजन ने 4 शवों का बिना पोस्टमार्टम के ही अंतिम संस्कार कर दिया।

इसके अलावा लोधा में 11, खैर में 2, जवां में 2, टप्पल में 4, गभाना में 3 और पिसावा में 2 मौतें हुई हैं। इसके अलावा भी कई गांवों में शराब पीने वालों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े – आज से कहीं लॉक तो कहीं अनलॉक हुए राज्य, जानें अपने प्रदेश का हाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *