16-17 जून को मनाया जाएगा उर्स-ए-ताजुश्शरिया, फिर नहीं दिखेगी जायरीन की रौनक

द लीडर : मुफ्ती मुहम्मद अख्तर रजा खां उर्फ अजहरी मियां के तीसरे सालाना उर्स-ए-ताजुश्शरिया के पोस्टर जारी हो गए हैं. लगातार ये दूसरा साल है, जब महामारी के अंतराल में उर्स की तारीख है. इसलिए इस बार भी उर्स में जायरीन की रंगत नजर नहीं आएगी. अकीदतमंद और मुरीद ऑनलाइन उर्स का नजारा देख सकेंगे. महामारी के मद्देनजर दरगाह ने ऑनलाइन उर्स आयोजन का फैसला लिया है.

उर्स 16 और 17 जून को होगा. जिसकी सरपरस्ती दरगाह के सज्जादानशीन मुफ्ती असजद मियां करेंगे. सदारत जमात रजा-ए-मुस्तफा के उपाध्यक्ष और उर्स प्रभारी सलमान हसन खां करेंगे. आयोजन सीबीगंज स्थित मदरसा जामियातुर्रजा में होगा. जमात के राष्ट्रीय महासचिवप फरहान हसन खां ने कहा कि उर्स का पोस्टर भी ऑनलाइन जारी किया गया है.

जमात के प्रवक्ता समरान खान ने बताया कि सोशल मीडिया, ईमेल के जरिये देश-विदेश के मुरीदों तक उर्स की सूचना भेजी जा रही है. डिजिटल पोस्टर तैयार किया है. इसमें दिए गए लिंक पर अकीदतमंद उर्स के कार्यक्रम को लाइव सुन सकेंगे.


इसे भी देखें : दरगाह आला हजरत का प्रतिनिधि मंडल सीएम और राज्यपाल से मुलाकात के लिए पहुंचा लखनऊ


 

अजहरी मियां दरगाह आला हजरत घराने के बुजुर्ग हैं. इनके पहले उर्स में लाखों की संख्या में जायरीन पहुंचे थे. लेकिन पिछले साल संक्रमण के कारण ऑनलाइन उर्स मनाया गया था. इस बार भी दूसरी लहर है. इसलिए इस बार भी ऑनलाइन कार्यक्रम होंगे.

इस दौरान मुफ्ती अफजाल रज़वी, मुफ्ती अब्दुर्रहीम नश्तर फारूक़ी, कारी काज़िम, मुफ्ती शाकील, मौलाना आब्दुल कदीर, हाफ़िज़ अब्दुल सत्तार रज़ा, मौलाना शम्स रज़ा, मौलाना सय्यद अज़ीमुद्दीन अज़हरी, मोईन खान आदि रहे.

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में कमिश्नर को कलेक्ट्रेट में कंप्यूटर पर गाने सुनते मिले बाबू, फिर दिए ये आदेश

बरेली मंडल की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल को तब कलेक्ट्रेट में बाबू कंप्यूटर पर गाने सुनते मिल गए. जब वो अचानक निरीक्षण करने पहुंची थी.

बरेली में सेहत से खिलवाड़! 60% खाद्य पदार्थों के सैंपल मिले अधोमानक

बरेली में मकर संक्रांति और नववर्ष के मौके पर बाजार से लिए गए खाद्य पदार्थों के नमूनों की जांच रिपोर्ट ने हड़कंप मचा दिया है। जांच में 60 फीसदी खाद्य सामग्री अधोमानक पाई गई।