द लीडर। इस बार यूपी चुनाव में सबकी नजरें टिकी हुई है। क्योंकि इस बार भाजपा और समाजवादी पार्टी में कड़ा मुकाबला है। लेकिन चुनाव से ठीक पहले मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव ने भाजपा का दामन थाम लिया है। वहीं अखिलेश यादव ने भाभी अपर्णा को बधाई और शुभकामनाएं दी है।
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का एलान होना शुरू हो गया है। राजनीतिक उठापठक के बीच चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी जारी है। इन सबके साथ राजनीतिक नेताओं की बयानबाजी और गुटबाजी भी अब सामने आने लगी है।
अखिलेश ने भाभी अपर्णा को दी शुभकामनाएं
खुद के चुनाव लड़ने पर अखिलेश यादव ने कहा कि, चुनाव लड़ने का फैसला आजमगढ़ की जनता से अनुमति लेकर ही करूंगा। क्योंकि वहां की जनता ने मुझे सांसद चुना है। अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, मैं उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। इससे समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है। नेता जी ने बहुत कोशिश की समझाने की।
यह भी पढ़ें: हिजाब पहनकर कॉलेज आने वाली मुस्लिम छात्राओं को क्लासरूम में क्यों नहीं मिल रही एंट्री
सरकार बनी तो समाजवादी पेशन शुरू करेंगे
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कई एलान किए। उन्होंने कहा कि, समाजवादी सरकार में समाजवादी पेंशन योजना शुरू की गई थी। हमारी सरकार आई तो समाजवादी पेंशन योजना दोबारा शुरू की जाएगी।
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि, हम गरीब महिलाओं को 18 हजार रुपये प्रति वर्ष यानी 1500 रुपये प्रति महीने की पेंशन देने का काम करेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि, इस बार 6 हजार रुपये सालाना नहीं बल्कि 18 हजार रुपये सालाना देंगे। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा खाते समाजवादी पार्टी ने खुलवाए थे।
सत्ता में लौटे तो बनाएंगे स्नेक चार्मर्स विलेज
अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि, सपेरा समुदाय के लोगों से सपा का खास लगाव रहा है। हम सत्ता में लौटे तो एक्सप्रेस-वे के किनारे एक स्नेक चार्मर्स विलेज बनाएंगे।
अखिलेश ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘बीजेपी को मालूम था कि सब वर्चुअल होने वाला है। उन्होंने पहले ही स्टूडियो बना लिए हैं और उपकरण ले लिए हैं। सपा सुप्रीमो ने कहा, ‘छोटे दल इस तरह कैसे प्रचार कर पाएंगे. लोकतंत्र में भेदभाव नहीं होना चाहिए। हम लगातार चुनाव आयोग के नियमों का पालन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Goa Election 2022 : CM केजरीवाल ने की घोषणा : गोवा में अमित पालेकर होंगे AAP मुख्यमंत्री पद का चेहरा