असंसदीय शब्दों के बाद अब संसद में धरना प्रदर्शन पर भी रोक, विपक्ष का विरोध जारी

0
234
Parliament
Parliament

The Leader Hindi: हाल ही में आज असंसदीय शब्दों की एक नई लिस्ट जारी हुई जिसको लेकर अब लगातार हंगामा चल रहा है। इस पर विपक्ष का कहना है कि उनके बोलने की हक को छीना जा रहा है। अब कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने संसद के सेक्रेटरी जनरल के लेटर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है किस गुरु का नया जय जयकार…. D(h)arna मना है। लेटर में लिखा गया है कि संसद के परिसर को सदस्यों द्वारा किसी भी धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। साथ ही किसी भी धार्मिक समारोह के लिए भी इसका प्रयोग नहीं किया जा सकता। सभी सदस्यों का सहयोग जरूरी है।

विपक्षी दलों ने सरकार पर आरोप लगाया है कि इससे केंद्र के काम की आलोचना करना बहुत कम हो जाएगा। खास तौर पर जुमलाजीवी शब्द पर काफी विवाद हुआ। कांग्रेस ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू से अपील करते हुए कहा कि इस फैसले पर दोबारा विचार करें।