श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने दिया इस्तीफा, 7 दिन के अंदर राष्ट्रपति पद पर होगी नई नियुक्ति

0
337
gotabaya rajapaksa
gotabaya rajapaksa

THE LEADER HINDI:श्रीलंका में लंबे समय से आर्थिक संकट बना हुआ है। जिसके चलते वहां के राष्ट्रपति गोताबया राजपक्षे देश से फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक वे सिंगापुर पहुंच गए हैं। जहां पहुंचने के बाद ईमेल के जरिए उन्होंने राष्ट्रपति पर से इस्तीफा दिया है। ईमेल मिलने पर स्पीकर ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है। साथ ही स्पीकर ने कहा है कि सात दिन के अंदर ही नए राष्ट्रपति घोषित किए जाएंगे। सूचना मिली है कि श्रीलंका के स्पीकर सभी दलों के नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे। मीटिंग में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।

आपको बता दे श्रीलंका संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धन ने गोताबाय के इस्तीफे की आधिकारिक घोषणा की। गुरुवार रात सिंगापुर के श्रीलंका के उच्च आयोग के माध्यम से राजपक्षे का इस्तीफा मिला था लेकिन महिंदा यापा कानूनी औपचारिकताओं के बाद आधिकारिक घोषणा करना चाहते थे। अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे नए राष्ट्रपति के चुने जाने तक पर का कार्यभार संभालेंगे।