महाराष्ट्र गठबंधन में तनाव की खबरों के बीच CM उद्धव ठाकरे ने शरद पवार से की मुलाकात

0
416

द लीडर हिंदी, मुंबई | महाराष्ट्र में गठबंधन में तनाव की खबरों के बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की मुलाकात हुई.

सूत्रों ने संकेत दिया है कि अनिल देशमुख और महाराष्ट्र से जुड़े अन्य मुद्दों पर दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई होगी. सूत्रों का कहना है कि यह मुलाकात उद्धव ठाकरे के आधिकारिक निवास वर्षा में हुई.

यह भी पढ़े – गौतम गंभीर ने दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर पंजाबी में कसा तंज, कही यह बात

सूत्रों का कहना है कि गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल और आदित्य ठाकरे भी इस बैठक में मौजूद थे. कांग्रेस के साथ खटास औऱ शिवसेना के बीजेपी के साथ रिश्तों को सुधारने की कवायद के बीच पहली बार इन दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है.

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन में दरारें उस वक्त साफ दिखने लगी थीं, जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा था कि शिवसेना के साथ गठबंधन आखिरी दौर में है और उनकी पार्टी अगला विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी.

जब शिवसेना इन दरारों को भरने की कोशिश में लगी थी, तब कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चह्वाण ने कहा कि गठबंधन में अगली बार मुख्यमंत्री कांग्रेस का होगा.

इसी माह की शुरुआत में उद्धव ठाकरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच अकेले में मुलाकात में हुई थी. शिवसेना ने सफाई दी थी कि यह प्रोटोकॉल के तहत था और उनकी पार्टी राजनीतिक जुड़ाव से इतर निजी रिश्तों को अहमियत देती है.

यह भी पढ़े – मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का निधन, हार्ट अटैक से गई निर्माता की जान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here