मक्का मस्जिद समेत हैदराबाद में जुमे की नमाज़ अदा करके शांति से घर लौटे नमाज़ी

0
267
Hyderabad Mecca Masjid T Raja
हैदराबाद की मक्का मस्जिद में नमाज़ अदा करने पहुंचे नमाज़ी.

द लीडर : पैग़ंबर-ए-इस्लाम के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने वाले विधायक टी राजा सिंह की गिरफ़्तारी के बाद हैदराबाद में प्रदर्शन थम गए हैं. हैदराबाद की ऐतिहासिक मक्का मस्जिद के अलावा दूसरी मस्जिदों से जुमे की नमाज़ अदा करके नमाज़ी शांतिपूर्वक अपने घरों को लौटे. दरअसल, पिछले तीन दिनों से हैदराबाद के कई हलकों में टी राजा की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर प्रोटेस्ट हो रहे थे. जिससे तनाव की आसर बने हुए थे. (Hyderabad Mecca Masjid T Raja )

गुरुवार को विधायक टी राजा को प्रिवेंटिव डिटेंशन (PD)एक्ट के तहत गिरफ़्तार करके चेरियापल्ली सेंट्रल जेल भेजा गया था. पैग़ंबर-ए-इस्लाम पर टिप्पणी के ख़िलाफ़ हैदराबाद की मुस्लिम कम्युनिटी जिस तरह से सड़कों पर प्रदर्शन कर रही थी. उससे स्थानीय प्रशासन के एक हिस्से में ये आशंका और फ़िक्र थी कि शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद भी प्रदर्शन हो सकते हैं.

इसी को लेकर पहले हैदराबाद के सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्​दीन ओवैसी की एक अपील आई. जिसमें उन्होंने कहा कि, जुमे की नमाज़ के बाद कोई प्रदर्शन न किया जाए. सुकून के साथ नमाज़ पढ़कर अपने घरों को लौटें. क्योंकि हमारी मांग पैग़ंबर-ए-इस्लाम के ख़िलाफ़ ग़लतबयानी करने वाले विधायक की गिरफ़्तारी को लेकर थी. वो गिरफ़्तार हो गए हैं तो विरोध से बचना चाहिए. (Hyderabad Mecca Masjid T Raja )


इसे भी पढ़ें-गुस्ताख़-ए-रसूल तेलंगाना के विधायक टी राजा सिंह पीडी अधिनियम के तहत गिरफ़्तार, सेंट्रल जेल भेजा


 

तेलंगाना की जमीयत उलमा इकाई ने भी यही अपील दोहराई. जमीयत ने मुसलमाानों से जुमे की नमाज़ के बाद प्रदर्शन न करने की गुज़ारिश की गई थी. ये कहते हुए कि नमाज़ अदा करके ख़ामोशी के साथ अपने घरों को लौट जाएं.

हैदराबाद में इन राजनीतिक और धार्मिक-सामाजिक संगठनों की अपील का असर दिखाई दिया है. और जुमे के दिन कोई प्रोटेस्ट नहीं हुआ. चूंकि पिछले तीन दिनों के प्रदर्शनों से हालात तनावूपर्ण बनने लगे थे. कुछ जगहों पर प्रदर्शन हिंसक अंजाम तक पहुंचा. सिर तन से जुदा की नारेबाज़ी भी सामने आई थी. इसको लेकर पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया था. कुछ ऐसी भी तस्वीरें आईं, जिसमें पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के घरों में घुसकर मारपीट की.

चूंकि अब विधायक गिरफ़्तार हो चुके हैं तो विरोध का सिलसिला भी शांत हो गया है. लेकिन इसी बीच टी राजा सिंह के समर्थक उनके समर्थन में प्रदर्शन करने लग गए हैं. शुक्रवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया. ट्वीटर पर अरेस्ट ओवैसी हैशटैग के साथ एक मुहिम भी चल रही है, जिसके निशाने पर सांसद असदुद्​दीन ओवैसी हैं. (Hyderabad Mecca Masjid T Raja )


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)