अफगानिस्तान के कार्यवाहक राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने तालिबान पर लगाए ये बड़े आरोप

द लीडर : अफगानिस्तान के कार्यवाहक राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने मंगलवार को आरोप लगाया है कि तालिबान भोजन और ईंधन को उत्तरी बगलान प्रांत में अंदराब घाटी तक नहीं पहुंचने दे रहा है. मिलिशिया समूह पड़ोसी पंजशीर घाटी में प्रतिरोध बल के साथ एक घातक लड़ाई में लगा हुआ है.

सालेह ने ट्वीट कर कहा कि तालिबान बच्चों और बुजुर्गों काे अगवा कर रहा है. घर पर छापेमारी करते हुए उन्हें ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है.

“तालिबान भोजन और ईंधन को अंदराब घाटी में नहीं जाने दे रहे हैं. मानवीय स्थिति विकट है. हजारों महिलाएं और बच्चे पहाड़ों पर भाग गए हैं. पिछले दो दिनों से तालिबानी बच्चों और बुजुर्गों का अपहरण करते हैं और उनका इस्तेमाल ढाल के रूप में घूमने या घर की तलाशी करने के लिए करते हैं. सालेह ने सोमवार देर रात यह ट्वीट किया है.

बता दें कि सालेह अहमद मसूद के साथ पंजशीर घाटी से राष्ट्रीय प्रतिरोध मोर्चा का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसे तालिबान विरोधी गढ़ के रूप में जाना जाता है. अहमद मसूद तालिबान विरोधी कमांडर अहमद शाह मसूद का बेटा है.

उधर, तालिबान के एक प्रवक्ता ने दावा किया कि वह पंजशीर घाटी के पास हैं और उत्तरी अफगानिस्तान में तीन जिलों को वापस ले लिया है.


यह भी पढ़ें: नई अफगान सरकार बनाने काबुल पहुंचे मुल्ला बरादर


उत्तरी प्रांत बागलान में बानो, देह सालेह, पुल ए-हेसर जिलों को पिछले हफ्ते इस्लामिक मिलिशिया समूह द्वारा तालिबान के सशस्त्र प्रतिरोध के पहले संकेतों में से एक में लिया गया था, जब से 15 अगस्त को राजधानी काबुल पर कब्जा कर लिया गया था.

प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद के ट्विटर अकाउंट के अनुसार, सोमवार तक तालिबान बलों ने तीन जिलों को साफ कर दिया था और पंजशीर घाटी के पास बदख्शां, तखर और अंदराब में स्थापित किया गया था.

उधर, दिवंगत मुजाहिदीन कमांडर अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद के प्रति वफादार बलों ने पंजशीर गढ़ में खुद को स्थापित कर लिया है, जिसने 2001 से पहले सोवियत और तालिबान दोनों का विरोध किया था.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…