अफगानिस्तान का राष्ट्र निर्माण अमेरिका का लक्ष्य कभी भी नहीं था: जो बाइडेन

0
294

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, ‘हम लगभग 20 साल पहले स्पष्ट लक्ष्यों के साथ अफगानिस्तान गए थे: 11 सितंबर, 2001 को हम पर हमला करने वालों को सबक सिखाने- यह सुनिश्चित करने कि हम पर हमला करने के लिए अल कायदा अफगानिस्तान को एक आधार के रूप में इस्तेमाल न कर सके। यह हमने एक दशक पहले ही कर दिया। हमारा मिशन कभी भी राष्ट्र निर्माण के लिए नहीं था।’

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, “मेरी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम और मैं स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और अफगानिस्तान में सरकार के तेजी से पतन सहित त्वरित प्रतिक्रिया दे रहे हैं।”

 

 

तालिबान के हाथों अमेरिकी सरपरस्ती में चल रही अफगानिस्तान सरकार के ध्वस्त हो जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस से बयान जारी किया कि वे अफगानिस्तान से सभी अमेरिकी सैनिकों को हटाने के अपने फैसले पर अडिग रहे हैं।

राष्ट्र के नाम बाइडेन के संबोधन की खास बातें:

1- मैं अपने फैसले के साथ पूरी तरह से खड़ा हूं। 20 वर्षों के मुश्किल भरे तजुर्बे से यही सीख मिली कि अमेरिकी सेना की वापसी के लिए अच्छा समय कभी भी नहीं था।

2- मैंने हमेशा अमेरिकी लोगों से वादा किया कि मैं आपके साथ रहूंगा। यह सच्चाई है कि हमारी उम्मीद से कहीं ज्यादा तेजी से यह हालात सामने आए हैं।

3- चीन और रूस यही चाहेंगे कि अमेरिका बेमियादी तौर पर दलदल में फंसा रहे।

4- अमेरिका अफगानिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ ‘जरूरत पड़ने पर’ ‘जल्दी कार्रवाई’ करेगा।

5- अमेरिका ने तालिबान के खिलाफ अफगान सेना को ‘हर मौका’ दिया।

6- अगर तालिबान अमेरिकी हितों पर हमला करता है तो उसे ‘विनाशकारी’ प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा, इसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं।

7- हम अफगान लोगों, महिलाओं और लड़कियों के बुनियादी अधिकारों के बारे में बात करना जारी रखेंगे।


यह भी पढ़ें: तालिबान के हाथ में अफगानिस्तान: क्या बोले वैश्विक नेता


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here