अस्पताल बन रहे काल, कोविड सेंटर में लगी आग, ICU में भर्ती 13 मरीजों की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार वेस्ट में स्थित विजय वल्लभ कोविड सेंटर के ICU में आग लगने से 13 मरीजों की मौत हो गई है। इनमें 4 महिलाएं शामिल हैं।

यह भी पढ़े: टूट गई संगीत की दुनिया में मशहूर श्रवण-नदीम की जोड़ी, कोरोना से श्रवण राठौड़ का निधन

हादसे के वक्त अस्पताल में 90 मरीज भर्ती थे

बता दें कि, हादसे के वक्त ICU में 15 मरीज थे और पूरे अस्पताल में 90 मरीज भर्ती थे। इनमें से ऑक्सीजन सपोर्ट वाले 21 मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

आग लगने की घटना सुबह तड़के 3 बजकर 25 मिनट की है। आग पर एक घंटे के अंदर काबू पा लिया गया। आग लगने की वजह AC में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़े: यूपी के इंजीनियर की पोती वनिता गुप्ता बनीं अमेरिका की पहली अश्वेत एसोसिएट अटॉर्नी जनरल 

आग लगने पर स्टाफ मरीजों को छोड़कर भाग गया- परिजन

मरीजों के परिजन का आरोप है कि, जब आग लगी तब हॉस्पिटल का स्टाफ मरीजों को अंदर छोड़कर बाहर भाग आया था। ऐसे में उन्होंने खुद अंदर जाकर मरीजों को बाहर निकालने की कोशिश की थी। बताया जा रहा है कि, हादसे के वक्त ICU में दो नर्स मौजूद थीं।

वहीं अस्पताल के CEO दिलीप शाह ने दावा किया कि, रात में अस्पताल में डॉक्टर थे। लेकिन उनसे जब पूछा गया कि, हादसे के वक्त कुल कितना स्टाफ ड्यूटी पर था तो वे सही आंकड़ा नहीं बता पाए।

प्रधानमंत्री ने विरार की घटना पर दुख जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विरार की घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि, हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति गहरी संवेदना है। घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं। वहीं, प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए देने की घोषणा की है। गंभीर रूप से झुलसे लोगों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: राजधानी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में 25 मरीजों की मौत

मृतकों के परिजन को 5- 5 लाख रुपए देगी राज्य सरकार

वहीं, महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंद ने कहा है कि, इस घटना में  जो भी जिम्मेदार हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी। महाराष्ट्र सरकार ने मृतकों के परिजन को 5- 5 लाख रुपए की मदद देने घोषणा की है।

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री बोले- यह नेशनल न्यूज नहीं

13 लोगों की मौत के बाद महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से पूछा गया कि, प्रधानमंत्री के साथ आज की मीटिंग में किन-किन मुद्दों पर बात करेंगे तो वे बोले कि, हम ऑक्सीजन के बारे में बात करेंगे, रेमेडेसिविर के बारे में बात करेंगे। विरार में जो घटना हुई है वह कोई नेशनल न्यूज नहीं है। राज्य सरकार हर संभव मदद कर रही है।

यह भी पढ़े: गंगोत्री के विधायक गोपाल सिंह रावत का निधन

महाराष्ट्र में कोरोना के करीब 7 लाख एक्टिव केस

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के अंदर 67,013 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 62,298 लोग रिकवर हुए और 568 लोगों की मौत हो गई। अब तक राज्य में 40 लाख 94 हजार 840 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 33 लाख 30 हजार 747 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 62 हजार 479 की मौत हो गई है। 6 लाख 99 हजार 858 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

 

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…