मौलाना वहीदुद्दीन का 96 साल की उम्र में कोविड से इंतकाल, पीएम और राष्ट्रपति समेत कई हस्तियों ने जताया दुख

0
253

भारतीय इस्लामिक विद्वान मौलाना वहीदुद्दीन खान का कोविड संक्रमण के बाद इलाज के दौरान इंतकाल हो गया। वह 96 वर्ष के थे और नई दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। उनके इंतकाल पर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति समेत तमाम हस्तियों ने दुख जताया है।

इस्लामिक विद्वान वहीदुद्दीन खान को कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके थे, जिसमें भारत का दूसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण भी शामिल था।

उनके दफ़नाने के दृश्य ज़फ़रुल इस्लाम ख़ान ने ट्विटर पर साझा किए।

मौलाना वहीदुद्दीन का जन्म 1925 में उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ में हुआ था। उन्हें विश्व शांति को बढ़ावा देने को उनके योगदान के लिए जाना जाता था। वर्ष 2009 के 500 सबसे प्रभावशाली मुसलमानों की सूची में उन्हें वाशिंगटन, डीसी में जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय द्वारा विश्व में स्प्रिचुअल एंबेसडर के रूप में सूचीबद्ध किया गया था।

इससे पहले 2001 में मौलाना वहीदुद्दीन ने शांति व संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए केंद्र भी स्थापित किया। उन्होंने बाबरी मस्जिद को गिराने का भी विरोध किया।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here