#CoronaVirus: राजधानी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में 25 मरीजों की मौत

नई दिल्ली। कोरोना के कहर के बीच राजधानी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार 25 कोविड मरीजों की पिछले 24 घंटे में मौत हो गई. और 60 से अन्य अत्यंत अस्वस्थ मरीजों की भी जान खतरे में है.

यह भी पढ़े: बड़ी खोज: नासा के वैज्ञानिकों ने मंगल ग्रह पर बनाया ऑक्सीजन

लगातार बनी हुई है ऑक्सीजन की किल्लत

देशभर में कोरोना संक्रमण की स्थिति बेहद भयावह होती जा रही है. ऑक्सीजन की किल्लत लगातार बनी हुई है. इस बीच दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार 25 मरीजों की मौत हो गई. घटना के पीछे की संभावित वजह ऑक्सीजन की कमी बताई जा रही है.

वेंटिलेटर-बीआईपीएपी मशीनें प्रभावी रूप से काम नहीं कर रही

सर गंगाराम अस्पताल के चिकित्सा निदेशक ने बताया कि, ऑक्सीजन का भंडार अगले दो घंटे और चलेगा, वेंटिलेटर और बीआईपीएपी मशीनें प्रभावी रूप से काम नहीं कर रही हैं. गंभीर रूप से बीमार अन्य 60 मरीज खतरे में हैं, गंभीर संकट की आशंका है.

यह भी पढ़े: कोरोना का कोहराम, देश में पहली बार मिले 3.32 लाख नए मरीज, 2263 की मौत

अस्पताल के आईसीयू और आपात-चिकित्सा विभाग में गैर-मशीनी तरीके से वेंटिलेशन बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है.

दिल्ली में संक्रमण की ताजा स्थिति

दिल्ली के अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी के बीच राष्ट्रीय राजधानी में कल कोरोना वायरस संक्रमण के 26,169 नए मामले सामने आए. जबकि 306 मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली में संक्रमण की दर 36.24 फीसदी रही जोकि पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से सर्वाधिक है.

यह भी पढ़े: अब संयुक्त अरब अमीरात और कनाडा ने भी कोरोना के चलते भारत पर लगाया यात्रा प्रतिबंध

10 दिनों में 1,750 से अधिक लोगों की मौत

दिल्ली में पिछले 10 दिनों में इस घातक वायरस के चलते 1,750 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. शहर में बुधवार को 24,638, मंगलवार को 28,395 जबकि सोमवार को 23,686 नए मामले सामने आए थे.

कोरोना की चपेट में अब तक  9,56,348 लोग

दिल्ली में गुरुवार को सामने आए संक्रमण के नए मामलों के साथ ही शहर में अब तक कुल 9,56,348 लोग महामारी की चपेट में आ चुके हैं. जबकि मृतक संख्या बढ़कर 13,193 तक पहुंच गई है. दिल्ली में बुधवार को 72,208 नमूनों की जांच की गई. दिल्ली में अब तक 8.51 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 91,618 मरीज उपचाराधीन हैं.

यह भी पढ़े: मौलाना वहीदुद्दीन का 96 साल की उम्र में कोविड से इंतकाल, पीएम और राष्ट्रपति समेत कई हस्तियों ने जताया दुख

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…