बरेली में दुकान पर बैठे हलवाई को मारी गोली, केला बाग़ में मची खलबली, दबंग फरार

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में रात क़िला इलाके में दुकान पर बैठे हलवाई को गोली मार देने की सनसनीखेज़ वारदात हुई. तब जबकि वो ग्राहकों को दूध नापकर देने में लगा था. केला बाग़ में गोली चलने से खलबली मच गई. ग्राहक भी दूध और मिठाई लेना भूलकर दहशत के सबब भाग खड़े हुए.

गोली लगने से मिठाई दुकानदार शिवचरण यादव उर्फ़ पप्पू दुकान के अंदर ही गिर गए. तब मकान से उनके परिजन निकल आए. गोली मारने वाले दबंग के फरार हो जाने के बाद घायल पप्पू को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. गोली उनकी कमर में लगी है. डॉक्टरों का कहना है कि अॉपरेशन के बाद गोली को निकाला जाएगा. पप्पू की हालत फिलहाल ख़तरे से बाहर है.

घटना को 16 घंटे बीत चुके हैं. अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि दबंग ने गोली क्यों मारी. जिस तरह गोली चलाई गई है, उससे साफ लग रहा है कि इरादा जान से मार देने का था. लेकिन वजह पता नहीं लग पाई है. सीओ संदीप सिंह और क़िला इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायल हलवाई और उनके परिजन से बात की. द लीडर हिंदी ने इस बारे में क़िला इंस्पेक्टर से बात की तो उनका कहना है कि एफआईआर में पप्पू के परिजनों ने वजह नहीं बताई है. अब तो यह तभी पता लग सकेगा, जब गोली चलाने वाला मोनू यादव हाथ आ जाए. वो पहले जेल जा चुका है. उस पर मुक़दमे भी दर्ज हैं. होली पर ज़मानत होने के बाद सलाख़ों से बाहर आया है. वैसे इस गोलीकांड को लेकर केला बाग़ में तमाम तरह की चर्चाएं हैं.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/if-any-student-wants-to-wear-hijab-it-is-her-choice-shahabuddin-razvi-supported-the-statement-of-jnu-vice-chancellor/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…