बरेली में सुबह-सुबह बड़ा हादसा टला,सीएनजी पंप पर आग का गोला बन गई बस

द लीडर. यूपी के ज़िला बरेली में शाहजहांपुर मार्ग और पीलीभीत बाईपास पर सैटेलाइट बस स्टैंड है. सीएनजी पंप इससे सटा हुआ है. सीएनजी भरवाने के लिए वाहनों की सबसे लंबी कतार अकसर यहीं दिखती है. यहां सोमवार को तड़के एक अनुबंधित बस चालक ने सीएनजी भरवाने बाद जैसे ही बस को स्टार्ट किया, बताते हैं कि गियर बाक्स से चिंगारी निकली और उससे आग भड़क गई. इसके बाद चालक कूदा और फ़रार हो गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ आग की लपटें सीएनजी पंप की मशीन तक पहुंच गईं, जिससे गार्ड और कमर्चारी चिल्लाने लगे. बस से आग की लपटें निकलते देख सैटेलाइट बस स्टैंड पर मौजूद यात्री इधर-उधर भागने लगे. तब रिक्शा और ऑटो चालकों ने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए बस को धक्का देकर पंप की मशाीन से दूर कर दिया.

इसी बीच फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. क़रीब आठ मिनट में ही फायर ब्रिगेड पहुंच गई और आग पर क़ाबू भी पा लिया. इस तरह एक बड़ा हादसा टल गया. अगर आग पंप की मशीन तक पहुंचती तो पीछे ही रोडवेज़ की वर्कशॉप है. बराबर में सैटेलाइट बस स्टैंड है. यहां 24 घंटे बसों का संचालन होता है. तड़के दिल्ली और दूसरे रूट पर एक दर्जन से ज़्यादा बस रवाना होती हैं. सामने दिख रहे बड़े हादसे को लोगों और फायर ब्रिगेड की तत्परता ने टाल दिया. आग आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, बस किसकी है यह पता करने के साथ पुलिस फरार हुए बस चालक को भी तलाश रही है. अभी इस संबंध में मुक़दमा दर्ज नहीं किया गया है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

वैष्णो देवी दर्शन करने पहुंचे सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरी पर क्यों हुआ केस?

माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा पहुंचे ओरी पर धार्मिक स्थल पर शराब पीने का आरोप है, जिसके चलते उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

बरेली से आसान होगी अजमेर शरीफ की राह, चलेगी एक और ट्रेन

अब टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की तरह हफ्ते में एक दिन नहीं, बल्कि चार दिन बरेली से अजमेर के लिए नियमित चलेगी.