T20 WC 2022: इंग्लैंड से मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बौछार , कैप्टन कूल को किया जा रहा याद

The leader Hindi: इंग्लैंड के खिलाफ भारत को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा जिसने फैन्स ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों का भी दिल तोड़ दिया. सेमीफइनल में हार के बाद इमोशनल विराट कोहली ने अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर दिल की बात लिखी है जिसपर फैन्स के खूब सारे रिएक्शन आ रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup)के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड टीम के हाथों मिली दस विकेट से हार को भारतीय फैंस इतनी जल्दी नहीं भुला पाएंगे.

इस बीच टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट ने स्वदेश रवाना होने से पहले फैंस का शुक्रिया अदा किया है और साथ ही सेमीफाइनल में करारी हार के बाद टी20 वर्ल्ड कप न जीत पाने के अधूरे सपने की भी बात की है.’दिल में निराशा और अधूरे सपने को लेकर हम ऑस्ट्रेलिया से लौट रहे है, लेकिन एक ग्रुप के तौर पर हम बहुत सारे यादगार पल भी अपने साथ ले जा रहे हैं और यहां से हम बेहतर होने का लक्ष्य रखते हैं’. इसके साथ-साथ विराट ने आगे लिखा, ‘मैच के दौरान मैदान में हमारा समर्थन करने के लिए बड़ी संख्या में आए सभी प्रशंसकों का धन्यवाद, इस जर्सी को पहन कर देश का प्रतिनिधित्व करना गर्व से भरा होता है’.

बता दें कि विराट ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाज़ी की है इस दौरान उन्होंने 6 पारियों में कुल 296 रन बनाए जिसमें 4 अर्धशतक शामिल रहे.ओवल के मैदान पर सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों मिली हार भारतीय फैंस के साथ साथ टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए भी बुरे सपने के जैसा है. इस हार से सोशल मीडिया यूजर्स बेहद निराश हैं। सोशल मीडिया पर तरह तरह के मीम्स की बौछार हो रही है। चाहें फिर वो इंस्टाग्राम हो या ट्विटर हर जगह इस मैच की चर्चा है।

ये भी पढ़े:

पाकिस्तान के साथ फाइनल खेलेगा इंग्लैंड, भारत को 10 विकेट से सेमीफाइनल में हराया


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं) 

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.