गुजरात चुनाव से पहले ATS ने की बड़ी कार्रवाई , 13 जिलों के 100 ठिकानों पर मारे छापे

0
206

The leader Hindi: गुजरात चुनाव की सरगर्मी के बीच ATS की बड़ी कार्रवाई सामने आई  है. राज्य के 13 जिलों के 100 से ज्यादा ठिकानों पर एटीएस की छापेमारी चल रही है. कल (11 नवंबर की) रात से छापेमारी जारी बताई जा रही है.सूत्रों के मुताबिक, गुजरात एटीएस , जीएसटी विभाग के साथ साझा ऑपरेशन चला रही है और अब तक सूरत, अहमदाबाद, जामनगर, भरूच और भावनगर जैसे जिलों में डेढ़ सौ ठिकाने पर छापे मारे गए हैं.

ये छापेमारी अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर टैक्स चोरी और धन के लेन-देन को लेकर की जा रही है. साजिद अजमल शेख और शहजाद नाम के शख्स एटीएस के रडार पर थे. उनके ऊपर एटीएस की कई दिनों से नजर थी. एटीएस ने शुक्रवार रात सबसे पहले इन्हीं दो लोगों को गिरफ्तार किया. जांच में पाया गया है कि साजिद और शहजाद कथित तौर पर पूरे राज्य में जीएसटी चोरी का एक बड़ा रैकेट चलाते हैं. मामले में करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी बताई जा रही है. आशंका है कि गिरफ्तार किए गए लोगों के तार पीएफआई और हवाला रैकेट से जुड़े हुए हैं.गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए ढाई हफ्ते का समय बचा है. एक और पांच दिसंबर को गुजरात में वोट डाले जाएंगे, उससे पहले एटीएस-जीएसटी विभाग की छापेमारी ने चुनावी राज्य की सरगर्मी बढ़ा दी है. हालांकि, यह मामला चुनावी मुद्दा तभी बन सकता है जब यह स्पष्ट हो जाए कि जो लोग पकड़े गए हैं, वे किसी राजनेता के साथ तो नहीं जुड़े हैं.

शुक्रवार को ही गुजरात एटीएस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से अफगानिस्तान के एक नागरिक को गिरफ्तार किया. उसके पास से 8 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार के मुताबिक, जब्त की गई हेरोइन की कीमत 56 करोड़ रुपये आकीं गई है.अधिकारियों ने जानकारी दी कि शुरुआती जांच में पाया गया है कि दिल्ली के लाजपत नगर में रहने वाला अफगान नागरिक हकमतुल्लाह मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली गैंग का सदस्य है. उसने समंदर के रास्ते पाकिस्तान से गुजरात होते भारत में करीब 50 किलो हेरोइन की तस्करी करने की साजिश रची थी. अक्टूबर में इस मामले में गुजरात के तट के पास छह लोगों को नांव से दबोचा गया था. तभी से हकमतुल्लाह की तलाश की जा रही थी. अधिकारियों ने बताया कि हकमतुल्लाह पिछले चार साल से पर्यटक वीजा पर भारत में रह रहा था.

 

ये भी पढ़े:

T20 WC 2022: इंग्लैंड से मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बौछार , कैप्टन कूल को किया जा रहा याद


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)