भोपाल : मुस्लिम लड़की की स्कूटी में टक्कर मारने पर हो गया बवाल, मौत की अफवाह से सनसनी

द लीडर : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का अशोका गार्डन पिछले दो दिन से तनाव और अफवाहों से भयभीत रहा. दो पक्षों की लड़ाई ने सांप्रदायिक रंग ले लिया. पथराव और तोड़फोड़ हो गई. घटना में एक युवती घायल है. पुलिस ने आरोपियों के ख़िलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों को शांत करा दिया है. और हालात सामान्य हैं. लेकिन एक महिला की मौत की अफवाह ने सनसनी फैला दी. (Bhopal Ashoka Garden Tension)

घटना एक जूस सेंटर के बाहर की है. दो मुस्लिम लड़कियां स्कूटी से थीं. कार सवार युवक ने स्कूटी में टक्कर मार दी. इसी विवाद में लड़कों ने लड़कियों के साथ मारपीट कर दी. घटना देख आसपास के लोग जमा हो गए. और उन्होंने लड़कों की पीट दिया. यहीं से मामला सांप्रदायिक हो गया. इसके बाद फिर दोनों पक्षों में मारपीट हुई. घटना से आक्रोशित लड़की पक्ष के लोगों ने अशोका नगर थाने के बाहर प्रदर्शन किया. और आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग उठाई.

इस बीच दूसरे समुदाय के लोग भी वहां जुटना शुरू हो गए. इससे माहौल बिगड़ गया. और पथराव होने लगा. हालात ख़राब होते देख पुलिस ने बल प्रयोग करके भीड़ को खदेड़ दिया. पुलिस ने थाने का घेराव करने और स्कूटी में टक्क्र मारने वालों को हिरासत में लिया है. (Bhopal Ashoka Garden Tension)


इसे भी पढ़ें-अब से पूरे रमजान बांग्लादेश में मिलेगी खाद्य सब्सिडी


 

इस बीच एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें कहा गया कि एक संगठन के लोगों ने मुस्लिम युवतियों के साथ मारपीट की है. और उन्हें बचाने वाले लड़कों को उठाकर ले गई है. ये वीडियो सामने आने पर हंगामा खड़ा हो गया. पुलिस ने इसका खंडन किया है. स्पष्ट करते हुए कि आरोपियों के ख़िलाफ ही कार्रवाई की गई है.

बाद में उस लड़की ने भी अपने वीडियो का खंडन किया है. भोपाल के डीसीपी ने इस वीडियो को अपने ट्वीटर हैंडल पर अपलोड किया है. पुलिस के मुताबिक घटना में जो लोग शामिल थे-उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई. किसी बेगुनाह के ख़िलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है.

अशोका नगर थाने में शांति कमेटी की बैठक भी हुई. जिसमें दोनों पक्षों के लोग शामिल हुए. इस तरह इलाके में शांति व्यवस्था बहाल की गई है. हालांकि सुरक्षा के लिहाज से पुलिस फोर्स तैनात है. पुलिस ने अफवाहों से बचने की अपील की है. (Bhopal Ashoka Garden Tension)


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…