UP : बहेड़ी, संभल में मस्जिद पर रंग फेंकने को लेकर बखेड़ा, अब कैसे हैं हालात

0
559
Holi Baheri Sambhal Mosque
बहेड़ी में मस्जि पर रंग फेंकने के बाद मौके विरोध दर्ज़ कराते लोग, मौके पर पहुंची पुलिस.

द लीडर : उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में होली पर विवाद की घटनाएं सामने आई हैं. बरेली के बहेड़ी में एक मस्जिद पर रंग डालने को लेकर बवाल मच गया. मुअज्जिन के साथ भी कथित रूप से अभद्रता हुई. आक्रोशित भीड़ ने हाईवे-जाम कर प्रदर्शन किया. इसी तरह संभल में भी एक मस्जिद पर रंग फेंकने पर बखेड़ा खड़ा हो गया. यहां दो पक्षों में टकराव की नौबत आ गई. जबकि अमरोहा, शाजहांपुर और फतेहपुर में विवाद सामने आया है. इन घटनाओं को लेकर हालात तनावपूर्ण हो गए. हालांकि अब माहौल शांत है. (Holi Baheri Sambhal Mosque)

शुक्रवार को होली और शबे-बरात एक दिन हुए. जुमे की नमाज़ भी थी. कई ज़िलों में रंग की वजह से नमाज़ का वक़्त एक घंटे तक आगे बढ़ा दिया गया था. चूंकि दोनों त्याेहार एक ही दिन थे. इसलिए पुलिस ज़्यादा अलर्ट थी.

इसके बावजूद बहेड़ी में रंग में भंग पड़ ही गया. बहेड़ी की जिस मस्जिद पर रंग डाला गया है-वहां के मोअज्जिन का दावा कि यहां से कभी भी होली का जुलूस नहीं निकाला गया है. पहली बार जुलूस निकाला गया. उसमें शामिल कुछ लोगों ने मस्जिद के अंदर रंग डाला. और मुझे भी रंग दिया. मैंने विरोध दर्ज़ कराया. तो गाली-गलौज की. (Holi Baheri Sambhal Mosque)


इसे भी पढ़ें-दरगाह : क़ाज़ी-ए-हिंदुस्तान के दामाद को धमकी, आख़िर थम क्यों नहीं रहा विवादों का बवंडर!


 

इस घटना के विरोध में दूसरे पक्ष के लोग आक्रोशित हो गए. हाईवे जाम कर प्रदर्शन किया. इस पर पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ दिया. एसपी देहात के मुताबिक मामलेे कार्रवाई की जा रही है.

इसी तरह संभल में एक मस्जिद पर रंग डालने को लेकर विवाद खड़ा हो गया. विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया. तो दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. पथराव हुआ. पुलिस के मुताबिक मामले में कार्रवाई की जा रही है. और हालात सामान्य हैं.

शाहजहांपुर में होली से एक दिन पहले लाट साहब का जुलूस निकाला जाता है. इसलिए जुलूस के रास्ते में पड़ने वाली मस्जिदों को प्रशासन आपसी सहयोगी से ढकवा देता है. ताकि मस्जदि पर रंग पड़ने से विवाद से बचा जा सका. इस बार भी ऐसा ही हुआ. लेकिन होली के दिन कुछ हिस्से से छिटपुट विवाद के मामले सामने आए हैं. उधर अमरोहा और फतेहपुर में भी होली पर दो पक्षों के बीच विवाद की घटनाएं हुई हैं.

इन घटनाक्रमों को लेकर पुलिस ने कहा कि अब स्थिति सामान्य है. और जिन लोगों ने भी खुराफात की है, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. लेकिन सिलिसलेवार तरीके से हुईं इन घटनाओं को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. (Holi Baheri Sambhal Mosque)


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here