टूलकिट मामले में गिरफ्तार दिशा रवि को 9 दिन बाद मिली जमानत

द लीडर : दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने टूलकिट मामले में गिरफ्तार क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को जमानत दे दी है. बीती 13 फरवरी को दिल्ली पुलिस ने 22 साल की दिशा को बैंगलुरू से हिरासत में लिया था. उन्हें एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिली है. इससे एक दिन पहले-सोमवार को अदालत ने दिशा को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया था, जबकि पुलिस ने 5 दिन की रिमांड मांगी थी.

शनिवार को अदालत में इस मामले की सुनवाई हुई थी. और कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. मंगलवार को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने इस मामले में फैसला सुनाया है.

दिशा रवि की ओर से अदालत में पेश अधिवक्ता सिद्धार्थ अग्रवाल ने अदालत से अपील करते हुए इस आधार पर जमानत मांगी कि दिशा का खालिस्तानी अांदोलन से कोई ताल्लुक नहीं था. और उनका काम जलवायु और कृषित तक ही सीमित था. अग्रवाल ने कहा कि मैं दिल्ली नहीं छोड़ूंगा, मैं यहां किसी भी जांच में बाधा डालने के लिए नहीं हूं.


किसान आंदोलन : 22 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि गिरफ्तार, पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा


 

उन्होंने अदालत में दिशा का पक्ष रखते हुए कहा कि उनके खिलाफ देशद्रोह या हिंसा भड़काने का कोई मामला नहीं पाया गया था.

वहीं, दिल्ली पुलिस ने सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका पर रवि की रिहाई का विरोध किया था. तर्क दिया था कि रवि ने अनय आरोपियों के साथ, खालिस्तानी कैंडियन संगठनों, पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन के साथ मिलकर भारत को बदनाम करने की साजिश रची थी.

टूलकिट का विवाद पैदा हुआ था, जब स्वीडन की मशहूर क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने किसान आंदोलन के समर्थन में एक ट्वीट किया था. बाद में उस ट्वीट को लेकर ये दावा किया गया कि ये टूलकिट है. पुलिस ने चार फरवरी को इस मामले में एफआइआर दर्ज की थी.

जांच के बाद पुलिस ने दिशा रवि, निकित जैकब और शांतनु के इस मामले में आरोपी होने का दावा किया. और कहा कि इन तीनों ने ही वो टूलकिट तैयार की थी, और दिशा ने ग्रेटा को टूलकिट भेजी थी.

Ateeq Khan

Related Posts

पुंछ में सेना का वाहन खाई में गिरा: 5 जवान शहीद, बचाव अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में मंगलवार को सेना के वाहन के साथ बड़ा हादसा हो गया। सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिरने से 5 सैनिक शहीद हो गए।

उपराष्ट्रपति धनखड़ का पलटवार: कहा- जंग लगे चाकू जैसा है विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को अपने खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर पहली बार खुलकर बयान दिया। उन्होंने इस नोटिस को कमजोर और बेबुनियाद करार दिया।