द लीडर : मुस्लिम समुदाय के खिलाफ हेट स्पीच में उनके धर्म-धर्मगुरुओं को निशाना बनाए जाने का सिलसिला जारी है. इस पर नियंत्रण के लिए मुंबई की रजा एकेडमी एक सख्त कानून बनाने की आवाज उठा रही है. मुफ्ती-ए-आजम हिंद के 40वें उर्स के मौके पर सोमवार को दरगाह आला हजरत पर उलमा की एक कांफ्रेंस बुलाई गई है, जो नूरी गेस्ट हाउस में होगी. उलमा तहफ्फुज-ए-नामूसे रिसालत कानून को लेकर चर्चा करेंगे. (Raza Academy Ala Hazrat )
रविवार को एकेडमी के अध्यक्ष सईद नूरी ने नबीरे आला हजरत मौलाना तौसीफ रजा खां के साथ प्रेस कांफ्रेंस की. जिसमें पैगंबर-ए-इस्लाम की शान में गुस्ताखी रोकने के लिए कानून की मांग दोहराई गई. सईद नूरी ने कहा कि हमारी मांग है कि कोई भी शख्स किसी भी धर्म या उनके धर्मगुरुओं के बारे में गलत न बोले.
चूंकि अभी जो कानून है, उसके अंतर्गत सख्त कार्रवाई नहीं हो पाती. इसलिए कुछ आसामाजिक तत्व आए दिन धर्मगुरुओं के खिलाफ अंससदीय भाषा का इस्तेमाल करते दिख जाते हैं.
इसे भी पढ़ें -प्रोफेसर वसीम बरेलवी के शहर में क्यों लगे मुनव्वर राना के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे
सईद नूरी ने बताया कि कांफ्रेंस मौलाना तौसीफ रजा खां की सदारत में होंगी. जिसमें शहर भर के उलमा शामिल होंगे. इसमें ये भी तय होगा कि इस मांग को किस तरीके से सरकार के समक्ष रखा जाए. (Raza Academy Ala Hazrat )
एकेडमी के अध्यक्ष ने कहा कि हम चाहते हैं कि केंद्र और राज्य सरकारें इस पर कानून बनाएं. किसी भी धार्मिक शख्सियात के ताल्लुक में कोई गलत बात न बोली जा सके. जिससे कि उनके मानने वालों को कोई तकलीफ पहुंचे.
मौलाना तौसीफ रजा ने कहा कि सोमवार को 11 बजे कांफ्रेंस होगी. इसमें तमाम उलमा होंगे. जो अपनी राय पेश करेंगे. एकेडमी ने जो मांग रखी है. उसे सरकार के समक्ष मंजूरी दिलाने के लिए उलमा भी कोशिश में जुटेंगे.
बता दें कि रजा एकेडमी पिछले करीब एक साल से हेट स्पीच के खिलाफ कानून बनाए जाने की मांग उठा रही है. इस सिलसिले में एकेडमी महाराष्ट्र और राजस्थान सरकार को अपना मांग पत्र भी दे चुकी है. और संसद तक अपनी मांग पहुंचाने के लिए पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को एक मांग पत्र सौंपा था. (Raza Academy Ala Hazrat )
इसे भी पढ़ें- Taliban : मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की मीडिया को हिदायत, बेवजह न घसीटें नाम-बोर्ड ने नहीं की कोई टिप्पणी
संजय सिंह ने आश्वस्त भी किया था कि वह इस मामले को सदन में उठाएंगे. और प्रस्ताव रखेंगे कि हेट स्पीच के खिलाफ सख्त कानून बनाया जाए.