तालिबान पर PM मोदी खामोश लेकिन CM योगी आक्रामक, बोले-महिलाओं, बच्चों पर क्रूरता का कर रहे समर्थन

द लीडर : अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान का कब्जा, उत्तर प्रदेश का राजनीतिक मुद्​दा बन चुका है. संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के तालिबान की हिमायत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनयाथ का बयान आया है. सीएम ने विधानसभा में कहा-”कुछ लोग तालिबान का समर्थन कर रहे हैं. वहां, महिलाओं और बच्चों के साथ क्रूरता की जा रही है. लेकिन बेशर्मी से वे उनका समर्थन कर रहे हैं. ऐसे चेहरे बेनकाब होने चाहिए.” (Taliban PM Modi Yogi )

सनद रहे कि अफगानिस्तान के बदले राजनीतिक हालात पर अब तक भारत सरकार की ओर से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है. लेकिन यूपी की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने तालिबान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान का नियंत्रण.

संभल से सांसद शफीकुर्रहमान बर्क पर तालिबान की हिमायत को लेकर राजद्रोह का केस इसी कड़ी का एक हिस्सा है. जिसे यूपी में भाजपा पूरी दमखम के साथ प्रचारित करने में जुटी है.


इसे भी पढ़ें -20 साल बाद तालिबान को वापसी की ताकत कैसे और क्यों मिली?


 

सांसद बर्क के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संगीन धाराओं में मामला दर्ज किए जाने को, यूपी भाजपा ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से शेयर किया था. इस संदेश के साथ कि, ”योगी सरकार में नहीं बचेंगे तालिबान समर्थक और नफरत फैलाने वाले हो रहे बेनकाब.”

तालिबान के खिलाफ भाजपा के आक्रामक रुख के बाद यूपी सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भी पार्टी का स्टैंड दोहराया है. सीएम ने सदन में कहा. अध्यक्ष जी-तालिबान का समर्थन कर रहे हैं, कुछ लोग. सीएम के ये कहते ही सदन में विरोध के स्वर गूंजने लगे. और अध्यक्ष मुस्कुराने लगे.

सीएम बोले-”महिलाओं के साथ क्रूरता बरती जा रही हैं, बच्चों के साथ क्रूरता हो रही है अफगानिस्तान में. लेकिन कुछ लोग बेशर्मी के साथ उनका समर्थन करते जा रहे हैं. तालिबानीकरण करना चाहते हैं. समाज के सामने ये सभी चेहरे एक्सपोज किए जाने चाहिए.” (Taliban PM Modi Yogi)

https://twitter.com/TheLeaderHindi/status/1428282362966646790?s=20

बर्क के बचाव में आए मुनव्वर राणा

अफगानिस्तान के मुद्​दे पर सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा था-जब भारत अंग्रेजों के अधीन था. तब हमारे देश ने आजादी की जंग लड़ीङ तालिबान भी अपने देश की आजादी की खातिर लड़ा है.

वह ऐसी ताकत है जिसने रूस और अमेरिका जैसे ताकतवर देशों को अपने देश में बसने नहीं दिया. उनके इस बयान को संभल पुलिस ने राजद्रोह माना है. और बर्क के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया जा चुका है.

इसके बाद अब शायर मुनव्वर राणा का अफगानिस्तान को लेकर एक बयान आया है. जिसमें वह बर्क का बचाव करने के साथ ही तालिबान पर अपनी राय जाहिर कर रहे हैं.

शायर मुनव्वर राणा.

मुनव्वर राणा ने तालिबान की तुलना आरएसएस, बीजेपी और बजरंद दल से की है. एक समाचार पत्र का दावा है कि उसके साथ विशेष इंटरव्यू में राणा ने ये आरोप लगाया कि अफगानिस्तान से ज्यादा क्रूरता भारत में है.

हालांकि ये भी कहा कि अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा उनका निजी मसला है. तारीख पलटकर देख लीजिए, अफगानियों ने हिंदुस्तान के साथ कभी धोखा नहीं किया है.

सज्जाद नोमानी के बयान पर भी विवाद

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी ने अपने एक बयान में कहा था कि अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता नियंत्रण के दौरान औरतों से बदसलूकी का एक भी मामला सामने नहीं आया है. धार्मिक तौर पर जबरदस्ती नहीं हुई. बच्चियां स्कूल जा रही हैं.

उनके इस बयान को मीडिया में पर्सनल लॉ बोर्ड के स्टैंड के तौर पर प्रचारित किया गया. जिस पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की सफाई आई है. जिसमें कहा गया है कि किसी का निजी बयान, बोर्ड का स्टैंड नहीं हो सकता. मीडिया गलत तथ्य को प्रचारित न करे. (Taliban PM Modi Yogi )

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…