बरेली से इंडिगो की फ्लाइट तैयार,12 अगस्त को मुंबई और 14 से बेंगलुरू की भरिए उड़ान

द लीडर : (Indigo Flight Bareilly to Mumbai) दिल्ली के बाद बरेली से मुंबई-बेंगलुरू की हवाई सेवा शुरू होने जा रही है. इंडिगो एयरलाइंस ने कार्यक्रम जारी कर दिया है. गुरुवार यानी 12 अगस्त को मुंबई से इंडिगो एयरलाइंस की पहली फ्लाइट सुबह 9:23 बजे बरेली के लिए उड़ान भरेगी. जो पूर्वाहन 11:30 बजे बरेली ऐयरपोर्ट पहुंच जाएगी. जबकि बरेली से पहली फ्लाइट दोपहर 12:30 बजे मुंबई के लिए रवाना होगी, जो वहां दोपहर 2:40 बजे पहुंचेगी. (Bareilly To Mumbai Flight )

बरेली एयरपोर्ट पर मुंबई और बेंगलुरू एयरसेवा शुभारंभ को लेकर जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं. बरेली-बेंगलुरू हवाई सेवा 14 अगस्त से शुरू होगी.

बेंगलुरू से सुबह 8:40 बजे पहली फ्लाइट बरेली के लिए उड़ान भरेगी, जो सुबह 11:30 बजे पहुंचेगी. जबकि बरेली से बेंगलुरू जाने वाली फ्लाइट दोपहर 12:30 बजे रवाना होगी, जो बेंगलुरू एयरपोर्ट पर 3:20 बजे पहुंच जाएगी. मुंबई और बेंगलुरू हवाई सेवा की बुकिंग चालू है.

मुंबई के लिए 180 सीटर विमान

मुंबई के लिए इंडिगो एयरलाइंस की 180 सीटर विमान सेवा शुरू हो रही है. चूंकि इंडिगो विमान को बड़ा रनवे चाहिए होता है. जिसके लिए त्रिशूल एयरबेस के रनवे की जरूरत है. इसके लिए रक्षा मंत्रालय से एनओसी मिल गई है. Bareilly To Mumbai Flight

Ateeq Khan

Related Posts

पुंछ में सेना का वाहन खाई में गिरा: 5 जवान शहीद, बचाव अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में मंगलवार को सेना के वाहन के साथ बड़ा हादसा हो गया। सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिरने से 5 सैनिक शहीद हो गए।

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…