द लीडर : टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतकर नया इतिहास रच दिया है. वह एथलेटिक्स में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
जबकि ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी. इससे पहले वर्ष 2008 में बीजिंग ओलंपिक में अभिनव बिंद्रा ने 10 मीटर राइफल शूटिंग में भारत को गोल्ड मेडल जीता था.
Golden
Moment:
India wins first ever Olympic medal in Athletics!
: The moment Neeraj Chopra fulfilled Indian athletics legend Milkha Singh’s last wish:of seeing an Indian win an Olympic medal in track and field.#NeerajChopra#Tokyo2020#Cheer4India pic.twitter.com/av3VR3Ghxp
— All India Radio News (@airnewsalerts) August 7, 2021
नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता (भाला फेंक) मेें 87.58 मीटर का थ्रो करके गोल्ड मेडल हासिल किया. जबकि सिल्वर मेडल 86.67 मीटर के थ्रो के साथ याकूब वेडले और ब्रॉन्ज मेडल 85.44 मीटर के थ्रो के साथ वी वेसले जीता. दोनों ही चेक रिपब्लिक के खिलाड़ी है.
पी वी सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर रचा इतिहास, लगातार 2 ओलिंपिक में जीते मेडल
भारत टोक्यो ओलंपिक में अब तक नीरज के गोल्ड मेडल काे मिलाकर कुल 7 पदक जीत चुका है. यह अपने आप में एक नया रिकार्ड है. क्योंकि भारत ने अब तक इतने मेडल किसी ओलंपिक में नहीं जीते हैं. 2012 में हुए लंदन ओलंपिक में भारत को छह पदक मिले थे.
वेटर चौथे तो नदीम पांचवें स्थान पर रहे
फाइनल मुकाबले में जर्मन खिलाड़ी जोहानेस वेटर 85.30 मीटर थ्रो के साथ चौथे और पाकिस्तान के अरशद नदीम 84.62 मीटर के थ्रो के साथ पांचवे स्थान पर रहे.
History has been scripted at Tokyo! What @Neeraj_chopra1 has achieved today will be remembered forever. The young Neeraj has done exceptionally well. He played with remarkable passion and showed unparalleled grit. Congratulations to him for winning the Gold. #Tokyo2020 https://t.co/2NcGgJvfMS
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2021
पीएम मोदी ने ट्वीट करके दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को ट्वीट करके बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि “टोक्यो में इतिहास लिखा गया है नीरज चोपड़ा ने जो उपलब्धि हासिल की उसे हमेशा याद किया जाएगा. युवा नीरज ने असाधारण प्रदर्शन किया है. उन्होंने अद्भुत जुनून और अदम्य धैर्य दिखाया. गोल्ड जीतने के लिए उन्हें बधाई.
Bajrang Bajrang of #IND takes #bronze in the #Wrestling men’s freestyle 65kg category.#StrongerTogether | #Tokyo2020 | @wrestling pic.twitter.com/lNIhsSJAYK
— The Olympic Games (@Olympics) August 7, 2021
बजरंग पूनिया ने जीता ब्रांज मेडल
शनिवार का दिन भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक में डबल धमाके से कम नहीं था. नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर जहां एक ओर भारत का नाम चैंपियन के तौर पर दर्ज कराया. वहीं दूसरी ओर बजरंग पूनिया ने 65 किलोग्राम वर्ग फ्री स्टाइल कुश्ती में ब्रांज मेडल भारत की झोली में डाल दिया.
भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने यह मेडल कजाखस्तान के खिलाड़ी दौलेत नियाजबेकोव को हराकर जीता. उन्होंने कुश्ती में उसे 8-0 के भारी अंतर से हराया.