द लीडर : समाजवादी पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्ष के बाद ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. सपा का आरोप है कि भाजपा ने संत कबीरनगर के करीब 35 बीडीसी सदस्यों को किडनैप करके लखनऊ के एक होटल में बंधक बना लिया है.
https://twitter.com/samajwadiparty/status/1413366819763589122?s=20
सपा ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी करते हुए राज्य चुनाव आयोग से इसका संज्ञान लेने की अपील की है. साथ ही सभी बीडीसी सदस्यों काे तत्काल मुक्त कराने, दोषियों पर सख्त कार्रवाई और मतदान सुनिश्चित कराए जाने की मांग की है.
सपा के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर इस संबंध में एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में दिख रहे कुछ लोग कह रहे हैं-
”हम लोग संत कबीरनगर जिले से हैं. हम लोग बीडीसी हैं. 30 से 35 लोग हैं. हम लोगों के साथ बहुत बड़ी नाइंसाफी हो रही है. हम लोग खेत में थे. हम लाेगों को खेत से किडनैप कर लिया गया. हम लोगों को लखनऊ लाकर होटल रॉयल प्लाजा में रखा गया है. हम लोगों के साथ बहुत बुरा व्यवहार हो रहा है. हमको न खाने को दे रहे हैं और न ही पीने को दे रहे हैं. दो दिन से बुखार हैं. दवा भी नहीं लाने दे रहे हैं. मारे बुखार के हाल खराब है.”
समाजवादी पार्टी का दावा है कि वीडियो में दिख रहे लोग संत कबीरनगर के बीडीसी सदस्य हैं. जिनका अपहरण कर लिया गया है. सभी को लखनऊ के एक होटल में बंधक बनाकर रखा है. ब्लाॅक प्रमुख की कुर्सी को हथियाने के लिए सत्ताधीशों ने यह साजिश रची है.
इससे पहले गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख के नामांकन के दौरान भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जमकर बवाल हुआ था. सीतापुर, उन्नाव, कन्नौज, बुलंदशहर, लखीमपुर खीरी समेत एक दर्जन से अधिक जगहों पर पर्चे फाड़े जाने, फायरिंग, पथराव और बमबारी की घटनाएं हुई थी.
क्या Rampur MP आजम खान सर सय्यद के एजुकेशन मिशन को आगे बढ़ाने की सजा काट रहे !
इस दौरान पत्रकारों और पुलिस की भी पिटाई की गई थी. इस पर सपा ने कहा था पूरे प्रदेश में सीएम योगी के गुंडे लोकतंत्र की हत्या करते हुए विपक्षियों और समाजवादी उम्मीदवारों-बीडीसी सदस्यों पर कहर बरपाते रहे.
कोई भी जनपद पुलिस की मौजूदगी में भाजपाइयों के अत्याचार, गुंडई और दबंगई से अछूता नहीं रहा. इस जंगलराज का जनता 2022 में अपने मताधिकार से जवाब देगी.
11 को प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगे सपाई
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने शुक्रवार को कार्यकर्ताओं के लिए एक पत्र जारी किया है. इसमें लिखा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश दिए हैं कि 11 जुलाई को सभी कार्यकर्ता जिला पंचायत अध्यक्ष, क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा सरकार की ओर से की गई धांधली के विरोध में ब्लाक मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन देंगे. लोकतंत्र की हत्या के विरोध में सपा कार्यकर्ता धरना देंगे.