#NaxalEncounter: सुकमा-बस्तर बॉर्डर पर मुठभेड़, महिला नक्सली ढेर

द लीडर हिंदी, रायपुर। बस्तर और सुकमा जिले के सीमावर्ती इलाके में डीआरजी जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जानकारी के मुताबिक, चांदामेटा और कुमाकोलेंगे की पहाड़ियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें एक महिला नक्सली मारी गई है.

यह भी पढ़े: देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए मायावती की सलाह,अब सभी सरकारों का निष्ठापूर्वक काम करना जरूरी

माओवादियों के होने की मिली थी सूचना

आईजी सुंदरराज ने बताया कि, जिला बस्तर एवं जिला सुकमा के सरहदी क्षेत्र चांदामेटा, पटेलपारा, गदमेपारा, अण्डालपारा, तुलसी डोंगरी और पयारभांट में कांगेरघाटी एरिया कमेटी के माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी.

इसके बाद जिला बस्तर एवं जिला दंतेवाड़ा की डीआरजी टीम, जिला पुलिस बल सुकमा, सीआरपीएफ 80वीं वाहिनी एवं 227वीं वाहिनी का बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था.

यह भी पढ़े:  बिहार : दक्षता किनारे, रिश्वत के दम पर बांट दीं 780 नौकरियां-तेजस्वी बोले ‘बिहार में कतई सुशासन नहीं’

वर्दीधारी माओवादी महिला का शव मिला

इस दौरान सुबह 8 बजे चांदामेटा एवं पयारभांट जंगल के मध्य माओवादी एवं बस्तर डीआरजी के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान एक महिला वर्दीधारी माओवादी का शव मिला.

मौके से 5 हथियार बरामद

आईजी सुंदरराज पी के मुताबिक, रुक-रुक कर मुठभेड़ हुई. मौके से 5 हथियार मिले हैं. एक एके-47 के अलावा 2 पिस्टल सहित अन्य हथियार बरामद हुए हैं. अभी डीआरजी एरिया को सर्च कर रही है.चांदा मेटा इलाका माओवादियों के अधिकार क्षेत्र वाला इलाका है.

यह भी पढ़े:  दिल्ली दंगा: पुलिस की याचिका पर सुनवाई, SC ने कहा- हम इस पर नोटिस जारी करेंगे

आंध्रप्रदेश के कोयूर में भी हुई थी मुठभेड़

इससे पहले आंध्रप्रदेश के विशाखापटनम मंडल के कोयूर इलाके में बुधवार को ग्रेहाउंड्स की टीम सर्च आपरेशन पर निकली थी. इस दौरान जंगल में छिपे नक्सलियों और फोर्स के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें तीन महिला नक्सली समेत 6 नक्सली ढेर हो गए.

इस मुठभेड़ मे तीन महिला नक्सली जिनकी मौत हुई है. वो पश्चिम बस्तर की बताई जा रही हैं. हालांकि उनकी शिनाख्त पक्के तौर पर अभी नहीं हुई है.

यह भी पढ़े:  राम जन्मभूमि जमीन खरीद विवाद को लेकर महंत धर्मदास ने की ट्रस्ट भंग करने की मांग

युवकों को नक्सली जबरन कर रहे हैं भर्ती

बस्तर आईजी का कहना है कि, नक्सली स्थानीय युवकों को जबरन संगठन में भर्ती करवा रहे हैं. उन्हें दीगर राज्य में भेजा जा रहा है. आंध्र में मारे गए नक्सलियों में तीन महिलाओं के बस्तर के होने की आशंका है. इस को लेकर करवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े:  तीसरी लहर से लड़ेंगे 1 लाख वॉरियर्स, PM मोदी ने शुरू किया महाअभियान

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…