सीएम केजरीवाल की वर्चुअली पेशी , ईडी के समन की अनदेखी की बताई ये वजह

द लीडर हिंदी : लंबे समय से ईडी के साथ आंख मिचौली खेलने के बाद आखिरकार दिल्ली सीएम केजरीवाल सामने आ गए. आज राऊज एवेन्यू कोर्ट में CM केजरीवाल कोर्ट में वर्चुअली पेश हुए. इस दौरान उन्होंने कहा- विश्वास प्रस्ताव की वजह से खुद नहीं आ सका. बजट सत्र में बिजी हुं. ईडी के समन की अनदेखी मामले में अब 16 मार्च को होगी सुनवाई.पेशी के दौरान केजरीवाल ने कहा-16 मार्च को खुद पेशी पर आऊंगा.

वही ED के समन की अनदेखी पर CM केजरीवाल को मोहलत मिल गई है. बता दें गिरफ्तारी का डर कहो या फिर राजनीतिक चाल के तहत केजरीवाल लगातार ईडी के भेजे गए समन में पेश नहीं हो रहे थे. इसके बाद कोर्ट की तरफ से उन्हे पेश होने का आदेश मिला था. वही उत्पाद शुल्क नीति मामले में ईडी के समन पर पेश न होने पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पेश हुए.

मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश हुए. उन्होंने कहा है कि अगली पेशी में मैं खुद आऊंगा. विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और बजट सत्र के चलते इस बार नहीं आ सका. कोर्ट ने मामले की अगली तारीख 16 मार्च तय की है. बता दें कि ईडी ने पेश न होने पर कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिस पर सात फरवरी को कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को समन भेजा और 17 फरवरी को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था.

केजरीवाल के पेश न होने पर कोर्ट पहुंची थी ईडी
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शराब घोटाला मामले में केंद्रीय एजेंसी के समन का पालन नहीं करने पर प्रवर्तन निदेशालय राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची थी. प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली सीएम को पांच समन भेज चुकी है. लेकिन केजरीवाल पेश नहीं हुए. जिसके बाद जांच एजेंसी ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था.

जानिए ईडी ने कोर्ट में क्या रखी थीं दलीलें
बता दें ईडी द्वारा धन शोधन निवारण अधिनियम की धारा 50 के अनुपालन में गैर-उपस्थिति के लिए शिकायत मामला दर्ज किया, जो समन, दस्तावेजों के उत्पादन आदि के संबंध में ईडी की शक्तियों को निर्धारित करता है. इससे पहले राउज एवन्यू कोर्ट की अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा के समक्ष अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू पेश हुए थे और ईडी की ओर से दलीलें दी थीं.

जानिए कितनी बार जारी हुए समन
सीएम केजरीवाल को लगातार ईडी की तरफ से समन जारी किये जा रहे थे. लेकिन केजरीवाल किसी ना किसी बात से वो समन को डाट देते थे.

ईडी ने केजरीवाल को अलग-अलग तारीखों पर छह बार समन जारी किया और पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन वे हर बार समन का पालन करने में असमर्थ रहे और जानबूझ कर जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे. ऐसे में तय नियमों में केजरीवाल के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए. कोर्ट ने मामले की सुनवाई सात फरवरी तय की थी.

विधानसभा में विश्वास मत का प्रस्ताव पेश
दिल्ली विधानसभा में विश्वास मत का प्रस्ताव पेश हुआ है. आप विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों और आबकारी नीति में ईडी के समन के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को विश्वास मत का प्रस्ताव पेश किया. प्रस्ताव पर विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने शनिवार को चर्चा कराने का निर्णय लिया.

केजरीवाल ने प्रस्ताव प्रस्तुत करने के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रदेशों में पार्टियां तोड़ी जा रही हैं और झूठे मामलों में फंसाकर सरकारें गिराई जा रही हैं.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…