मदीना में भी तैनात हुई 99 महिला सिक्योरिटी फोर्स

0
267

मक्का की मस्जिद अल हरम की तरह ही अब मदीना की मस्जिद अल नबावी में भी महिला सिक्योरिटी फोर्स तैनात कर दी गई है। पहले बैच में 99 महिला सुरक्षा अधिकारियों को तैनात किया गया है, जो वहां आने वाली महिलाओं की सुरक्षा के साथ ही महामारी से बचाव के नियमों का पालन कराएंगी।

इस खबर की पुष्टि मदीना पुलिस निदेशक मेजर जनरल अब्दुल रहमान अल-मशान ने की है, उन्होंने पहले बैच की तैनाती की भी पुष्टि की। सऊदी मीडिया के अनुसार, पुलिस निदेशक ने बताया कि महिला सुरक्षाकर्मी महिला आगंतुकों की मदद के लिए तैनात की गई हैं।

यहां मौजूद प्रमुख धर्मस्थल पर निगहबानी में उनकी अहम भूमिका होगी। तैनात की गईं महिला सुरक्षा अधिकारियों को आपात हालात से निपटने की खास ट्रेनिंग दी गई है।

यह भी पढ़ें: पहली बार मस्जिद अल-हरम में तैनात हुई महिला मिलिट्री

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here