इज़राइली तट पर मिली सलीबी जंग की 900 साल पुरानी तलवार

0
620
IMAGE: AFP

कल्पना कीजिए कि आप बस समुद्र में गोता लगा रहे हों। आपके मन में केवल डुबकी लगाने और अपनी चिंताओं को कुछ देर को भूल जाने के अलावा और कुछ नहीं है। अचानक, कहीं आपको तलवार का एक टुकड़ा दिखाई दे जाए। आप उसे बाहर निकालें, विशेषज्ञों को दिखाएं और वह 900 साल पुरानी निकले। ऐसा लगेगा, जैसे सैकड़ाें वर्ष का इतिहास जी रहे हों और उस तलवार को जैसे खुद ही म्यान में रखते रहे हों। (Sword Of Crusade Found)

ऐसा ही शोमी काट्ज़िन के साथ हुआ, जब उन्होंने इज़राइल में हाइफ़ा के तट पर उथले पानी में डुबकी लगाई।

शोमी को जो तलवार मिली वह 900 साल पुराना एक हथियार निकला, जिसका इस्तेमाल किसी योद्धा ने धर्मयुद्ध यानी सलीबी जंग के दौरान किया था। (Sword Of Crusade Found)

गोताखोर को मिली तलवार हिलती रेत के कारण फिर से उभर आई। तलवार लगभग एक मीटर लंबी है, जिससे यह भी अंदाजा लगता है कि उसे चलाने वाला योद्धा भी शारीरिक रूप से मजबूत रहा होगा। तलवार समुद्री जीवों में ढकी हुई थी।

IMAGE: AFP

इज़राइल एंटिक्स अथॉरिटी (IAA) ने मीडिया रिपोर्टों में कहा है कि तलवार को साफ किया जाएगा, विश्लेषण करने के बाद उसका सार्वजनिक प्रदर्शन पर रखा जाएगा। (Sword Of Crusade Found)

आईएए ने कहा कि कार्मेल तट क्षेत्र, जहां तलवार मिली थी, सदियों से जहाजों द्वारा तूफान से आश्रय की तलाश में इस्तेमाल किया जाता रहा था, जिसके चलते यहां विभिन्न “समृद्ध पुरातात्विक वस्तुओं के होने की संभावनाएं हैं।

धर्मयुद्ध यरूशलेम की पवित्र भूमि पर नियंत्रण को लेकर ईसाइयों और मुस्लिम ताकतों के बीच जंग थी। ये संघर्ष 1095 में शुरू हुआ और सदियों तक चला। यूरोपीय ईसाई योद्धाओं का मुस्लिम ताकतों के साथ युद्ध करने के लिए मध्य पूर्व और पश्चिम एशिया में कूच हुआ था।

SOURCE: AGENCIES


यह भी पढ़ें: देश-दुनिया की पांच खास और दिलचस्प खबरें


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here