ताउते’ की चपेट में आए बार्ज 305 दुर्घटना के बाद रायगड़ से पिछले 24 घंटों में बरामद हुए 8 शव

0
239

रायगढ़: चक्रवात ‘ताउते’ की चपेट में आने के छह दिन बाद भी बार्ज पी 305 पर सवार लोचृगों के शव बरामद हो रहे हैं. महाराष्ट्र के रायगढ़ से पिछले 24 घंटों में 8 शव बरामद किए गए हैं. पुलिस ने पांच शव मांजवी बीच से, दो शव अलीबाग बीच से बरामद किए हैं. एक शव मुरुड बीच से भी बरामद किया गया है. शव बरामद करने के बाद ADR रायगढ़ जिले की पुलिस ने संबंधित पुलिस थानों में दर्ज जानकारी दर्ज कराई है. अब ये शव येलो गेट पुलिस को सुपुर्द किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, जान गंवाने वाले डॉक्टरों को एक करोड़ का मुआवजा

कई लोग अब भी लापता, गोताखोरों की टीमें तैनात

बार्ज पी 305 के 15 और टगबोट नौका वाराप्रदा के कई कर्मी अब भी लापता हैं, जिनका पता लगाने के लिए नौसेना ने मुंबई अपतटीय क्षेत्र में विशेष गोताखोर टीमों को तैनात कर दिया. नौसेना ने बताया है कि लापता चालक दल को खोजने के लिए चल रहे खोज और बचाव अभियान को बढ़ाने के लिए साइड-स्कैन सोनार के साथ आईएनएस मकर और आईएनएस तरासा पर सवार होकर विशेष गोताखोर टीम आज सुबह मुंबई से रवाना हुईं.

बार्ज पी305 से 186 को बचाया गया

अरब सागर में बार्ज पी305 के डूबने से मरने वालों की संख्या 19 और शवों की बरामदगी के साथ 66 तक पहुंच गई है. पी305 बार्ज पर सवार 261 कर्मियों में से अब तक 186 को बचाया जा चुका है. वाराप्रदा में सवार 13 लोगों में से दो को बचा लिया गया है. मुंबई पुलिस ने कहा है कि वह इस बात की जांच करेगी कि चक्रवात ‘ताउते’ की चेतावनी के बावजूद बार्ज अशांत क्षेत्र में क्यों रुका रहा.

यह भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले घटे: बीते 24 घंटो में सामने आए 4800 मामले

वलसाड में समुद्र तट के पास मिले चार शव

वहीं, गुजरात के वलसाड जिले में अरब सागर के तट पर शनिवार को कम से कम चार शव मिले और पुलिस को संदेह है कि ये बार्ज पी 305 के लापता कर्मियों में से कुछ के हो सकते हैं. पुलिस ने कहा कि तीन शव तीथल समुद्र तट पर मिले जबकि एक शव दक्षिण गुजरात में जिले के डूंगरी गांव में समुद्र तट पर मिला, जो महाराष्ट्र के करीब है.

यह भी पढ़ें-कोविड-19 से अनाथ बच्चों के लिए वात्सल्य योजना की घोषणा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here