राज्यसभा से रिटायर हुए 72 सांसद, नहीं दिखेंगे सिब्बल और चिंदबरम सहित कई दिग्गज

0
402

द लीडर | देश की उच्च सदन या राज्यसभा से आज 72 नेता अपना कार्यकाल खत्म कर रिटायर हो रहे हैं. राज्यसभा के सभापति एम वैंकेया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभी सदस्यों को विदाई दी. आज सेवानिवृत्त हो रहे सदस्यों में 7 मनोनीत सदस्य भी शामिल हैं. आज सदन में किसी भी प्रकार का शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं होगा बस केवल रिटायर हो रहे सदस्यों को बोलने का मौका दिया जाएगा.

आज सदस्यों के विदाई कार्यक्रम में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राज्यसभा एक स्थायी सदन है, यहां कुछ नेता आते हैं और कुछ जाते हैं, ये सफर ऐसे ही चलता रहता है. उन्होने कहा कि हमारे (नेताओं ) बीच मतभेद हो सकता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हम देश के लिए कार्य न करें, हमें देश के लिए विकास से जुड़ी योजनाओं के बारे में सोचना होगा और उसपर कार्य करना होगा.

पीएम मोदी बोले- ज्ञान से बड़ा अनुभव होता है

साल 2022 में जो राज्यसभा के सांसद रिटायर हो रहे हैं उनको पीएम मोदी ने संबोधित किया. मोदी ने कहा कि इन सांसदों के जाने से अनुभवी साथियों की कमी खलेगी. मोदी बोले कि वैसे तो यह विदाई समारोह है, लेकिन हम चाहेंगे कि आप लोग दोबारा सांसद बनकर आएं. मोदी ने कहा कि ज्ञान से बड़ा अनुभव होता है. अनुभवी साथी जाते हैं तो क्षति होती है. कमी रह जाती है. पीएम ने आगे कहा कि ये आजादी का अमृत महोत्सव है, हमारे महापुरुषों ने देश के लिए बहुत कुछ दिया, अब देने की जिम्मेदारी हमारी है, अब आप खुले मन से एक बड़े मंच पर जाकर आजादी के अमृत महोत्सव के पर्व को माध्यम बनाकर प्रेरित करने में योगदान कर सकते हैं.


यह भी पढ़े –सुरमे-झुमके की नगरी बरेली से निकलकर मुख्यमंत्री और मंत्री बनने वाले नेताओं की लंबी फेहरिस्त


कांग्रेस से ये नेता हो रहे रिटायर :

आनंद शर्मा

पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी

प्रताप सिंह बाजवा

शमशेर सिंह डूल्लो

रिपुन बोरा और रानी नारह

बीजेपी से ये नेता हो रहे रिटायर :

सुब्रमण्यम स्वामी

अभिनेता सुरेश गोपी

अभिनेत्री से नेता बनीं रूपा गांगुली

पत्रकार स्वप्न दासगुप्ता

कौन से सांसद हो रहे रिटायर

रिटायर हो रहे सदस्यों में सदन में कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा, ए. के. एंटनी, बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी, एम. सी. मैरी कॉम और स्वप्न दासगुप्ता शामिल हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सुरेश प्रभु, एम. जे अकबर, जयराम रमेश, विवेक तन्खा, वी. विजयसाई रेड्डी का कार्यकाल जून में खत्म होगा.

जुलाई में रिटायर होने वाले सदस्यों में पीयूष गोयल, मुख्तार अब्बास नकवी, पी. चिदंबरम, अंबिका सोनी, कपिल सिब्बल, सतीश चंद्र मिश्रा, संजय राउत, प्रफुल्ल पटेल और के. जे. अल्फोंस शामिल हैं. कुछ केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी नेताओं को फिर से नामित किया जाएगा. वहीं कांग्रेस के कुछ सदस्यों को पुन: नामित किए जाने पर स्थिति स्पष्ट नहीं है. इनमें से कई सदस्य जी-23 में शामिल हैं जो पार्टी नेतृत्व की आलोचना करते रहे हैं.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)