सुरमे-झुमके की नगरी बरेली से निकलकर मुख्यमंत्री और मंत्री बनने वाले नेताओं की लंबी फेहरिस्त

0
829
गोविंद बल्लभ पंत. दूसरी तस्वीर यूपी के मौजूदा राज्यमंत्री डॉ. अरुण कुमार की है.

द लीडर. देश की राजधानी दिल्ली और प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ठीक बीच स्थित बरेली की पहचान साहित्य से धर्म और कारोबार से लेकर बालीवुड-हालीवुड तक क़ायम है. आला हज़रत की सरज़मीन और नाथ नगरी से बहुत सारे नेताओं ने जनता का विश्वास जीतकर केंद्र और प्रदेश सरकार में नुमाइंदगी हासिल की है. उनकी लंबी फेहरिस्त है. योगी-2 में शहर से तीसरी बार जीते डॉ. अरुण कुमार को वन पर्यावरण, जंतु उद्यान और जलवायु परिवर्तन का स्वतंत्र प्रभार मिला है. उनको ज़िम्मेदारी मिलने से शहरियों की उम्मीदें भी जुड़ गई हैं. मंत्री बनकर उनके बरेली पहुंचने पर द लीडर हिंदी ने उनसे पहले मंत्री बनने वाले नेताओं की खोजबीन की तो कई नाम ऐसे सामने आए, जिन्हें गुज़रा वक़्त गुमनाम कर चुका है. अपनी इस ख़ास रिपोर्ट में हम ऐसे नामों का भी उल्लेख कर रहे हैं. बरेली से जीतकर वो कौन नेता थे, जो मुख्यमंत्री बने और किन-किन की ताजपोशी मंत्रिमंडल में हुई है, एक बार हमारी यह वीडियो रिपोर्ट ज़रूर देखिए…