भारत के मुश्किल दौर में जर्मनी ने बढ़ाया मदद का हाथ, भेजें 4 ऑक्सीजन कंटेनर

दिल्ली | भारत में लगातार तीन लाख से ज्यादा नए केस मिलने के बाद विदेशों से मदद का सिलसिला जारी है। जर्मनी ने जहां चार क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर व ब्रिटेन ने 450 ऑक्सीजन सिलिंडर भेजे हैं वहीं, भारतवंशी अरबपति कारोबारी विनोद खोसला ने एक करोड़ डॉलर की राशि की मेडिकल आपूर्ति भेजने की घोषणा की है।

भारतीय वायुसेना ने सी-17 एयरक्राफ्ट से 4  क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर जर्मनी से एयरलिफ्ट कर हिंडन एयरबेस पहुंचाया। 450 ऑक्सीजन सिलिंडर भी ब्रिटेन से एयरलिफ्ट कर चेन्नई एयरबेस पर पहुंचाए गए हैं। इसी कड़ी में अमेरिका की तरफ से भेजे गए रेमडेसिविर की 1,25,000 शीशियां सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचीं।

उधर, भारतवंशी अरबपति कारोबारी विनोद खोसला ने भी भारतीय अस्पतालों को मेडिकल आपूर्ति के लिए एक करोड़ डॉलर की राशि दान देने को कहा है। सन माइक्रोसिस्टम्स के सह-संस्थापक खोसला ने कहा, यह पर्याप्त नहीं है, मुझे हर दिन 20,000 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर्स, 15,000 सिलेंडर, 500 आईसीयू बिस्तर, 100 वेंटिलेटर, 10,000 बिस्तर के अनुरोध मिल रहे हैं। हमें तत्काल बहुत कुछ करने की जरूरत है।

ऑस्ट्रेलिया : भारत से लौट रहे लोगों पर प्रतिबंध का बचाव

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भारत से लौटने वाले ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों पर प्रतिबंध लगाने और जेल की सजा तथा जुर्माने के प्रावधान को सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला देश के ‘सर्वोत्तम हित’ में है और यह कोरोना वायरस की तीसरी लहर को रोकेगा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत में 14 दिन बिताने वाले अपने नागरिकों के लौटने पर मुकदमा चलाने की धमकी दी है। साथ ही 66,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना लगाने को भी कहा है।

क्रिक्रेट ऑस्ट्रेलिया करेग 50 हजार डॉलर की मदद

कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए भारत की मदद के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए)आगे आया है। सीए ने ऐलान किया है कि वह कोरोना संकट से निपटने के लिए भारत को 50 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर दान करेगा। सीए के साथ, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन और यूनिसेफ ऑस्ट्रेलिया भारत की मदद के लिए धन जुटाएगा।

सीए ने एक बयान जारी करते हुए कहा, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गहरी दोस्ती है और वह 50 हजार डॉलर करने का फैसला लिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम सीईओ निक हॉकले ने कहा, पैट कमिंस और ब्रेट ली ने पिछले सप्ताह हमारा दिल जीता जब उन्होंने भारत की मदद के लिए पैसे दान किए। उसी भावना में हम ऑस्ट्रेलियाई क्त्रिस्केटर्स एसोसिएशन और यूनिसेफ ऑस्ट्रेलिया के साथ धन जुटाने का काम कर रहे हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम सीईओ निक हॉकले ने कहा, हम भारत के लोगों को सहायता प्रदान करेंगे। ऑक्सीजन, टेस्टिंग किट और टीकों के साथ स्वास्थ्य प्रणाली पर भी काम किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *