योगी सरकार 2.0ः 100 दिन पूरे होने पर CM ने गिनाई उपलब्धियां, पेश किया रिपोर्ट कार्ड

द लीडर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 2.0 के 100 दिन कार्यकाल पूरा हो चुका है। जिसको लेकर योगी सरकार ने अपने कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जारी कर दिया है। सीएम योगी ने जनता को सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इसके साथ ही प्रदेश में हुए कार्यों के बारे में जानकारी दी।

हमने जो कहा वह कर दिखाया – सीएम

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 2.0 के 100 दिन का कार्यकाल पूरा हो गया है। 100 दिन का कार्यकाल पूरा होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इसके साथ ही सीएम योगी ने पुस्तक का विमोचन किया। सीएम योगी ने कहा कि, हमने जो कहा वह कर दिखाया है।


यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics : एकनाथ शिंदे सरकार फ्लोर टेस्ट में पास, 164 विधायकों ने किया समर्थन, विपक्ष में पड़े 99 वोट

 

उत्तर प्रदेश के इतिहास में दो तिथियां अमिट हो गई हैं। पहली 19 मार्च 2017 जब योगी आदित्यनाथ ने पहली बार सीएम पद की शपथ ली थी। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में सकारात्मक परिवर्तन दिखाई देने लगा था। वहीं दूसरी तिथि है 25 मार्च 2022 जब योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश की जनता से मिले ऐतिहासिक एवं अखंड जनादेश पर दूसरी बार फिर से शपथ ली। वहीं 24 घंटे के अंदर योगी आदित्यनाथ ने 15 करोड़ गरीबों के लिए निशुल्क राशन की व्यवस्था को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया।

अपराध और अपराधियों के विरूद्ध हुई कार्रवाई

योगी सरकार 2.0 के 100 दिन में अपराध और अपराधियों के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के अंतर्गत माफिया उपद्रवियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की गई। जिस किसी ने भी कानून व्यवस्था के साथ खेलने का प्रयास किया उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। वहीं धार्मिक स्थलों पर स्थापित ध्वनि प्रदूषण 74,385 लाउडस्पीकर को बिना हो-हल्ला और बिना किसी प्रतिरोध की हटवाया गया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर उपलब्धियां गिनाई। और विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि, विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 33 सीटों पर जीत हासिल की। वहीं विधान परिषद कांग्रेस मुक्त हो गई है। इसके अलावा बीजेपी ने आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव में जीत हासिल की। सीएम योगी ने कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में यूपी हर रोज नए कीर्तिमान रचा जा रहा है। हमने जो वादे किए थे वह पूरे किए हैं।

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार 2017 में पहली बार आई थी। 2017 से 2022 तक 5 साल के कार्यकाल में सरकार की ओर से दावा किया गया था कि, उसने इस कार्यकाल में बेहतर कानून व्यवस्था और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अपने एजेंडे को पूरा किया।

सीएम ने जनता के सामने रखा कार्यों का ब्यौरा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने 100 दिन की कार्यकाल पूरा होने पर जनता के सामने अपने कार्यों का ब्यौरा रखा। सीएम योगी ने कहा कि, हमारी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन जनता की सेवा, सुरक्षा और सुशासन को समर्पित रहे हैं। यही कारण है कि, पहले विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत फिर विधान परिषद में जीत और अभी हाल ही में आजमगढ़-रामपुर में हुए लोकसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत पर सरकार पर जन विश्वास का प्रतीक है।


यह भी पढ़ें: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : 21 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, इन जिलों में बदले गए एसपी ?

 

इतिहास में 37 वर्षों के बाद दोबारा बनी सरकार

सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘हम सब जानते हैं कि उत्तर प्रदेश आबादी की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य है। पीएम मोदी बार-बार कहते हैं कि उत्तर प्रदेश संभावनाओं वाला राज्य है। उत्तर प्रदेश भारत की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बनने की सामर्थ्य रखता है। 25 मार्च 2022 को हमारी सरकार ने प्रदेश में शपथ ग्रहण किया था। उत्तर प्रदेश के इतिहास में 37 वर्षों के बाद यह अवसर आया था जब एक सरकार ने अपने 5 वर्ष के कार्यकाल को पूरा किया और उसके बाद दोबारा प्रचंड बहुमत के साथ वही सरकार बनी।

सीएम बोले- 100 दिन में पूरे हुए 97 संकल्प

सीएम योगी ने कहा कि, 100 दिन के लिए 130 संकल्प लिए गए थे, उसमें से 97 संकल्प पूरे हो गए हैं। 130 संकल्पों में से 97 संकल्प पहले बजट में शामिल किया गया। 100 दिन में निवेश की 80 हजार से अधिक परियोजना का शिलान्यास हुआ, 1400 से ज्यादा प्रोजेक्ट कवर हुए. उन्होंने कहा, यूपी अब डाटा सेंटर बनने का हब बन रहा है, 4 नए सेंटर के जरिए 4000 युवकों को रोजगार दिया गया।

उन्होंने कहा, प्रदेश में बेरोजगारी की दर में गिरावट आई, 10 हजार सरकारी नौकरी दी, निवेश से 5 लाख प्रत्यक्ष और 20 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर दिए। 1.90 लाख रोजगार के लिए 16000 करोड़ के लोन दिए गए।

प्रदेश में ये हुए प्रमुख काम ?

• अमृत योजना के तहत पेयजल की 19 परियोजनाएं
• नगर निकायों में 280 पिंक टायलेट का निर्माण
• सभी 12022 वार्डों में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने का काम शुरू
• स्मार्ट सिटी वाले शहरों में 50 परियोजनाओं का काम प्रारंभ
• स्मार्ट सिटी में निर्माणाधीन 75 परियोजनाओं का काम पूर्ण
• प्रदेश स्तरीय स्मार्ट सिटी सेंट्रल डिजिटल मॉनिटरिंग सेंटर की स्थापना
• केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चयनित 17 स्मार्ट सिटी वाले जिलों के 102
• निकायों को गोद लेने का काम
• पीएम स्वनिधि योजना में 84148 स्ट्रीट वेंडरों को ऋण वितरण

प्रदेश को मिली नई उड़ान

• एयर बस ए-320 के टेक-ऑफ और लैंडिंग के मानकों के अनुसार हवाई अड्डों का विकास।
• अलीगढ़, आजमगढ़, चित्रकूट, म्योरपुर (सोनभद्र) और श्रावस्ती में एयरपोर्ट के संचालन के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इण्डिया से समझौता।
• कुशीनगर, वाराणसी, लखनऊ के बाद जेवर (नोएडा) एवं अयोध्या में अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने से यूपी 05 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला पहला प्रदेश।
• 09 एयरपोर्ट क्रियाशील, 10 अन्य एयरपोर्ट का निर्माण कार्य प्रगति पर।
• प्रदेश से 75 गन्तव्यों तक वायु सेवा की सुविधा उपलब्ध।
• गोरखपुर से दिल्ली के लिए 14 फ्लाइट तक बढ़ाने में सफलता हासिल।

यूपी में स्वास्थ्य सुविधाएं हुई बेहतर

• 16 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना टीके के दोनों डोज। सम्पूर्ण टीकाकरण 34 करोड़ के पार।
• विशेष संचारी रोग नियंत्रण / दस्तक अभियान के तहत एईएस-जेई वायरस के खिलाफ सघन अभियान।
• पूर्वांचल क्षेत्र दिमागी बुखार (इंसफेलाइटिस) के कहर से मुक्त। इस बीमारी से होने वाली मौतों पर 95 प्रतिशत तक नियंत्रण।
• राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को कैशलेस चिकित्सा सुविधा ।
• 108 एम्बुलेंस सेवा में 812 नई एम्बुलेंस उपलब्ध।
• अयोध्या स्थित देवगांव में 50 शैय्या के अस्पताल का निर्माण।
• बांदा, गोरखपुर, हरदोई एवं लखनऊ में 04 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं देवरिया, सीतापुर, लखीमपुर आदि में 09 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निर्मित।
• चिकित्सालयों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए भूखण्ड क्रय नीति निर्धारित।
• जिला कुशीनगर में एचआईवी एकीकृत परामर्श एवं जांच केन्द्र की स्थापना।


यह भी पढ़ें:  मोहम्मद जुबैर की ज़मानत याचिका खारिज, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

 

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…