MLA मुख्तार अंसारी की बीवी अफ्शां के गजल होटल के साथ 10 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क

0
785
MLA Mukhtar Ansari Afshan
मुख्तार अंसारी. फाइल फोटो

द लीडर : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच जेल में बंद विधायक मुख्तार अंसारी (MLA Mukhtar Anasari) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सामने आई है. गाजीपुर के महुआबाग में मुख्तार की बीवी अफ्शां अंसारी का एक गजल होटल और दूसरी प्रॉपर्टी को प्रशासन ने कुर्क कर लिया है. जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है. (MLA Mukhtar Ansari Afshan)

मुख्तार अंसारी मऊ से विधायक हैं. जो पिछले लंबे समय से जेल में बंद हैं. सरकार उनके खिलाफ अवैध संपत्ति के मामले में कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में बुधवार को गाजीपुर में उनकी प्रॉपर्टी कुर्क की गई.

गजल होटल अफ्शां अंसारी और उनके बेटे अब्बास अंसारी के नाम से है, प्रशासन ने इसे खाली कराने का नोटिस जारी किया था. इससे पहले भी उनके लखनऊ स्थित आवास पर कार्रवाई की जा चुकी है. (MLA Mukhtar Ansari Afshan)


इसे भी पढ़ें- हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए सुदर्शन चैनल के संपादक सुरेश चव्हाणके ने दिलाई मरने-मारने की शपथ


 

मुख्तार अंसारी को लेकर सरकार सख्त है. वो इसलिए भी क्योंकि अंसारी की पहचान एक बाहुबली नेता की है. हाल ही में मुख्तार अंसारी के भाई सिगबतुल्ला अंसारी समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे. इससे ये भी माना जा रहा है कि अंसारी बंधु अब सपा के साथ ही अपनी राजनीति को आगे बढ़ाएंगे.

लेकिन मुख्तार के खिलाफ सरकार जिस तरह से ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. उससे उनके करीबी और समर्थकों में बेचैनी है. सितंबर में मुख्तार के दोनों बेटों, अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के खिलाफ कोर्ट से गैर-जमानती वारंट जारी हुए थे. (MLA Mukhtar Ansari Afshan)

उनके खिलाफ लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में जालसाजी का मामला दर्ज है. और उनके सिर 25-25 हजार रुपये का ईनाम भी है. उन पर दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा करके सरकारी जमीन कब्जाने का आरोप है. मुख्तार अंसारी की प्रॉपर्टी कुर्क करने के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here