संत नित्यानंद का दावा, कहा- मेरे पैर भारत में पड़ते ही खत्म हो जाएगी महामारी

नई दिल्ली। पूरी दुनिया के साथ भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर कहर बरपाया. लेकिन अब कोरोना संक्रमण घटने लगा है. इस बीच संत नित्यानंद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कह रहा है कि, मैं जब भारत में कदम रखूंगा तभी कोरोना खत्म होगा.

यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किए 23 लाख श्रमिकों के बैंक खाते में 230 लाख रुपये आनलाइन ट्रांसफर

भारत में मेरे पैर रखते ही खत्म हो जाएगा कोरोना

बता दें कि, कुछ दिन पहले जारी हुए एक वीडियो में नित्यानंद का एक शिष्य सवाल करता है कि, कोरोना भारत से कब जाएगा. इसका जवाब देते हुए नित्यानंद ने कहा कि, देवी ‘अम्मान’ उसके आध्यात्मिक शरीर में प्रवेश कर चुकी हैं. कोरोना भारत से तभी जाएगा जब वो भारत की धरती पर पैर रखेगा.

संत नित्यानंद का वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

वहीं संत नित्यानंद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. और लोगों की भी इस वायरल वीडियो में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है.

यह भी पढ़े:  Mehul exposed: बारबरा को नकली नाम से मिला, नकली हीरे की अंगूठी दी, प्यार नहीं कारोबार के लिए डाल रहा था डोरे!

नित्यानंद ने 19 अप्रैल को ऐलान किया था कि, कोरोना की दूसरी लहर के चलते भारत से आने वाले श्रद्धालुओं के कैलाशा द्वीप में प्रवेश पर रोक है. इसके साथ ही उसने ब्राजील, यूपोपियन यूनियन और मलेशिया से आने वाले लोगों पर भी रोक लगाने का एलान किया.

2019 से फरार है नित्यानंद

बता दें कि, साल 2019 में नित्यानंद भारत छोड़कर फरार हो गया. नित्यानंद दावा करता है कि, उसने एक वर्चुअल आईलैंड की स्थापना है कि जिसे उसने कैलाशा नाम दिया है. दावे के मुताबिक नित्यानंद का यह आईलैंड एक्वाडोर के तट के आसपास कहीं है.

यह भी पढ़े:  राजस्थान की राजनीति में फिर उठे बगावत के सुर, पायलट के समर्थन में जितेंद्र सिंह

संत नित्यानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप

संत नित्यानंद पर यौन शोषण करने का आरोप लगा था, जिसके बाद से वह भारत से फरार है. तभी से वह संयुक्त राष्ट्र से मांग कर रहा है कि, कैलाशा को एक अलग देश घोषित कर दिया जाए.

 

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

हसन नसरल्लाह की मौत के बाद मिडिल ईस्ट में बढ़ा तनाव, ईरान ने की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने की मांग

द लीडर हिंदी: मिडिल ईस्ट में तनाव काफी बढ़ गया है.इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के शुक्रवार देर रात बेरूत के दक्षिणी उपनगरीय इलाके दहिह में हिजबुल्लाह हेडक्वार्टर पर किए गए…