नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण से पहले चाय बैठक, मनोहर लाल ने खोल दी ये बड़ी बात

द लीडर हिंदी: देश की राजधानी नई दिल्ली में शपथ ग्रहण से पहले नरेंद्र मोदी ने संभावित मंत्रियों के साथ हली बैठक की है. शपथ ग्रहण समारोह से पहले आज सुबह प चाय पर भाजपा नेताओं से मुलाकात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे शासन पर ध्यान दें और 100 दिन के रोडमैप को जमीन पर उतारें.वही चाय बैठक के बाद हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण से पहले उनके द्वारा बुलाई गई टी मीटिंग में हिस्सा लिया है. मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि शपथ ग्रहण समारोह से पहले टी मीटिंग में उन्हें ही बुलाया जाता है जिन्हें मंत्री बनाना होता है.

मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “प्रधानमंत्री कार्यालय से चाय का निमंत्रण मिला था. इस तरह की परंपरा रही है. प्रधानमंत्री काउंसिल ऑफ़ मिनिस्टर्स के गठन से पहले उन्हीं को चाय पर बुलाते हैं जिन्हें मंत्री बनाया जाना होता है.” “हरियाणा से मेरे अलावा टी मीटिंग में राव इंद्रजीत सिंह और कृष्ण पाल पहुंचे थे.” मनोहर लाल खट्टर ने मार्च में हरियाणा के सीएम पद से इस्तीफ़ा दिया था. मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी ने हरियाणा की करनाल लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था और वह जीत हासिल करने में कामयाब रहे हैं.मनोहर लाल खट्टर क़रीब 9.5 साल तक हरियाणा के सीएम रहे हैं.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.

सुप्रीम कोर्ट बोला- ऊर्दू विदेशी भाषा नहीं, भारत की धरती पर पैदा हुई

सुप्रीम कोर्ट का ऊर्दू भाषा को लेकर दाखिल की गई याचिका पर एक बड़ा फैसला आया है.