ट्रेन में जीशान की मौत, 5 घंटे समझाती रही पुलिस, मां-बाप को नहीं हुआ भरोसा-बोले जिंदा है बेटा

द लीडर : दिल्ली से बिहार लौटने के दौरान 15 साल के मुहम्मद जीशान की बरेली पहुंचने पर ट्रेन में मौत हो गई. बेटे की मौत से मां-बाप बेसुध हो गए. और इस बात पर यकीन करने को राजी नहीं कि अब उनका बेटा दुनिया में नहीं रहा है. तीन डॉक्टरों ने जीशान को मृत घोषित कर दिया. इसके बावजूद पांच घंटे तक पुलिस परिवार को समझाती रही कि बच्चे की मौत हो गई है.

जब परिवार नहीं माना तो पुलिस ने शहर के समाजसेवी नदीम कुरैशी को बुलाया. बच्चे के माता-पिता ने उनसे दरगाह पर ले चलने की गुजारिश की. ये कहते हुए कि बेटा अभी जिंदा है.

नदीम कुरैशी परिवार को शहर के किला स्थित झंडा शरीफ लेकर गए. पुलिस भी साथ गई. बेटे के गम में मां-बाप बिलखते रहे. झंडा शरीफ जाकर परिवार को सब्र आया कि उनका बेटा नहीं रहा. इसके बाद पुलिस उन्हें जिला अस्पताल ले गई और शव को मोर्चरी में रखवा दिया.

नदीम कुरैशी बताते हैं कि मुहम्मद रईस बिहार के रहने वाले हैं. वह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में बेटे का इलाज कराने गए थे. जहां से शनिवार को वापस बिहार लौट रहे थे कि रास्ते में बच्चे की मौत हो गई.


ब्रिटिश जज की टिप्पणी पर बोले जस्टिस काटजू : मेरा कोई पर्सनल एजेंडा नहींं, न किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ने का इरादा


 

Ateeq Khan

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.