द लीडर : ”जब वो मुझे पीट रहे थे. मैंने पूछा-क्यों मार रहो हो. वे नहीं माने, पीटते रहे. खून से लथपथ होकर जब मैं गिर गया. तब उनमें से एक बोला-छोड़ दो इसे, नहीं तो मर जाएगा. उन्होंने मेरे हाथ, पीठ पर चोभे (कीलें) गाड़ी.” दर्द से कराहते जीशान ये आप बीती बताते हैं. उनका आरोप है कि ”जय श्रीराम का नारा लगवाने के लिए उन्हें पीटा गया है.” लेकिन गाजियाबाद पुलिस ने जीशान के ‘जयश्रीराम’ वाले आरोप को खारिज किया है. ये कहते हुए कि नारे लगवाए जाने की घटना की जांच में पुष्टि नहीं हुई है.
घटनाक्रम शुक्रवार को भोजपुर थाना क्षेत्र का है. जीशान के मुताबिक वह पौड़ी से आ रहे थे. रास्ते में युवकों ने उन्हें रोका. और पिटाई शुरू कर दी. इससे पहले भी वे एक व्यक्ति को पीट चुके थे. हमसें ”जय श्रीराम के नारे लगवा रहे थे. और पीटते जा रहे थे. मैं गिड़गिड़ा रहा था कि मेरी गलती क्या है-हमें छोड़ दो.”
https://twitter.com/imMAK02/status/1401048523072622599?s=20
जीशान के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. कुछ घटना के फौरन बाद के हैं तो उनके घर पर बातचीत के भी. हर वीडियों में वे पिटाई की वजह धार्मिक नारों को बता रहे हैं. ये वीडियो गाजियाबाद और यूपी पुलिस को भी टैग किए गए हैं, जिनमें कार्रवाई की मांग की गई है.
इसे भी पढ़ें –मॉब लिंचिंग : गौवंश लेकर जा रहे शेरा की मथुरा में हत्या, पांच साथी घायल
गाजियाबाद पुलिस ने इन वीडियो और घटना पर जवाब देते हुए कहा है कि ”मारपीट मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है. सोशल साइट्स के माध्यम से वायरल किए जा रहे वीडियो के संबंध में जांच की गई. इस तरह का कोई कथन सामने नहीं आया है. न ही नारे लगवाए जाने की घटना की पुष्टि हुई है.”
जीशन का कहना है कि घटना के बाद ”हम भोजपुर थाना गए. वहां मैने पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया. ये भी कहा कि जय श्रीराम के नारे की वजह से मुझे पीटा गया है. इस पर वह कहने लगे-जय श्रीराम की बात हटा लो. फौरन रिपोर्ट लिखकर कार्रवाई करेंगे. बाद में उन्होंने मुझे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया. अस्पताल में इलाज से मना कर दिया गया कि डॉक्टर नहीं हैं. फिर हम मोदीनगर अस्पताल ले गए. वहां भी करीब 2 घंटे तक मैं तड़पता रहा.”
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) June 5, 2021
इस पूरे विवाद को पुलिस के अधिकारियों ने पूरे घटनाक्रम पर एक वीडियो बयान जारी किया है. उन्होंने जीशान के साथ मारपीट से संंबंधित वायरल वीडियो में नारेबाजी के तथ्य को भ्रामक बताया है.
-
पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए नहीं टूटेगी दिल्ली के दिल में आबाद जाब्तागंज मस्जिद
इस पूरे मामले में पीड़ित के आरोप और पुलिस के दावे, दोनों अलग हैं. पीड़ित का आरोप है कि मेरे अलावा और लोगों को भी पटा गया है.