गोली की दिशा बदल युवक ने बचाई इमरान खान की जान, हो रही जमकर तारीफ

0
244

The leader Hindi: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई चीफ इमरान खान पर हमले के बाद पार्टी ने उनकी हेल्थ का अपडेट दिया है। पीटीआई लीडर ने कहा कि इमरान खान खतरे से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि यह हमला केवल इमरान खान का नहीं बल्कि देश का था। रैली के दौरान जिस शख्स ने फायरिंग की थी उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। उसने कबूलनामें में हैरान करने वाली वजहें गिनाई हैं।

वहीं एक और लड़का ऐसा है जिसे सोशल मीडिया पर काफी तारीफ मिल रही है। घटना के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हमलावर सीधा इमरान खान को निशाना बनाने की कोशिश करता है। इमरान खान उस दौरान अपने कंटेनर पर पार्टी के अन्य नेताओं के साथ खड़े थे। रैली में गाना बज रहा था। वह हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। तभी हमलावर ने बंदूक से निशाना लगाया। इतने में ही पीछे से आकर एक युवक ने उसका हाथ पकड़ लिया। हमलावर का निशाना चूक गया। हालांकि नीचे से गोली चलाने की वजह से पीटीआई नेताओं के पैर पर गोली लगी।

इमरान खान के भी पैर में ही चोट आई।उन्हें तत्काल लाहौर के अस्पतााल में शिफ्ट किया गया। इमरान पर हमले का वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, मैं इस युवक को सलाम करती हूं जिसने अपनी जान की परवाह किए बिना इमरान की जान बचा ली। यह देश तुम्हारा आभारी है। एक और यूजर ने लिखा, पाकिस्तान में जो कुछ हुआ यह शख्स उस घटना का हीरो है। उसने इमरान खान को मारने की साजिश नाकाम कर दी। इमरान के हमलावर को पकड़ने वाले शख्स ने बड़ा दावा किया है. उसने कहा, ‘इमरान का हमलावर तैयार नहीं था. मुझे नहीं लगता है कि किसी को गोली लगी है. जब मैंने उसे पकड़ लिया तब भी गोली चल रही थी. उसने हाथ से रिवाल्वर निकाला ही था तभी मैंने उसे पकड़ लिया था. जब मैंने उसे पकड़ा तो उसकी पिस्टल मेरे हाथ में आ गई. उससे एक ही फायर हो पाई थी.’

वहीं इस घटना के बाद इस्लामाबाद की पुलिस ने कहा कि वहां स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्ण है और रेड जोन समेत इस्लामाबाद में यातायात खुला है. इस्लामाबाद में सभी प्रकार के हथियारों को ले जाना, प्रदर्शित करना प्रतिबंधित है. इस्लामाबाद कैपिटल पुलिस ने जिले भर में प्रवेश और निकास मार्गों पर सुरक्षा अलर्ट जारी किया है. इस्लामाबाद के आईजी डॉ अकबर नासिर खान ने सुरक्षा को हाई अलर्ट पर रखने के आदेश जारी किए हैं. सभी अधिकारियों को सेल्फ-गार्ड के साथ रहने का आदेश दिया गया है. लोगों से अनुरोध गया है कि वो अपने आस-पास नजर रखें. कुछ भी संदिग्ध नज़र आने पर पुलिस एजेंसियों के साथ सहयोग करें और संदिग्ध की रिपोर्ट करें.

 

 

ये भी पढ़े:

दिल्ली की हवा में जहर, केजरीवाल सरकार ने बंद किए स्कूल, मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)