योगी का बेरोजगारों से बड़ा वादा : कहा- 100 दिन में 10 हजार नौकरियां देगी यूपी सरकार

0
473

द लीडर। यूपी में दूसरी बार मुख्यमंत्री की सत्ता संभालने वाले योगी आदित्यनाथ ने रोजगार को लेकर बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी ने गुरुवार को घोषणा की है कि प्रदेश के युवाओं को 100 दिन में दस हजार नौकरियां दी जाएंगी। उन्होंने यह निर्देश अपने सरकारी आवास पर प्रदेश के समस्त चयन आयोगों, बोर्डों के अध्यक्षों के साथ बैठक में दिए गए।

रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है प्रदेश सरकार

उन्होंने कहा कि, एक सत्र से जुड़ी सभी भर्ती परीक्षाएं उसी सत्र में सम्पन्न हों। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को सरकारी  नौकरी से जोड़ने एवं उन्हें रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार ने पिछले पांच वर्षों में युवाओं को साढ़े चार लाख सरकारी नौकरियों से जोड़ा है।


यह भी पढ़ें : 10 दिन में 9वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, चुनाव के बाद कुल 6.40 रुपए की बढ़ोतरी


पूर्व की भांति प्रदेश सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत से ही युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए सभी चयन आयोगों, बोड़ों को 100 दिवसीय, छह माह एवं वार्षिक लक्ष्यों को तय करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी विभागों को अधियाचन समय से भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने अधियाचन व्यवस्था के डिजिटलीकरण की प्रगति की जानकारी भी ली।

भर्ती प्रक्रियाओं में आरक्षण के नियमों का पालन हो

मुख्यमंत्री ने कहा कि, भर्ती प्रक्रियाओं में आरक्षण के नियमों का पूर्णतः पालन किया जाए। भर्ती के विज्ञापन में आरक्षण के नियमों का उल्लेख हो। भर्ती प्रक्रिया को शुचितापूर्ण, पारदर्शी, निष्पक्ष एवं भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए परीक्षा एजेंसी के चयन एवं परीक्षा केन्द्रों के चयन में विशेष सावधानी बरती जाए।

परीक्षा केन्द्रों को निर्धारित करने में शासकीय विद्यालयों को वरीयता दी। जाए। जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करें कि कोई भी दागदार छवि वाला केन्द्र, परीक्षा केन्द्र न बने। अभ्यर्थियों का सत्यापन तय समय में पूर्ण किया जाए।

भर्ती प्रक्रिया की अवधि को कम करने के प्रयास किए जाएंगे

उन्होंने भर्ती प्रक्रियाओं को पालीवाल समिति की अनुशंसाओं के अनुरूप करने के निर्देश दिए। भर्ती परीक्षाओं को संबंधित संस्थाएं शासन, संबंधित विभाग एवं जिला | प्रशासन के साथ संवाद एवं समन्वय बनाते हुए पूर्ण करें। साथ ही, भर्ती प्रक्रिया की अवधि को कम करने के प्रयास किए जाएंगे।

सीएम योगी ने ट्वीट कर कही ये बात ?

इसके अलावा योगी ने ट्वीट किया, ‘प्रिय प्रदेशवासियों! प्रदेश सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी से जोड़ने एवं उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी क्रम में आपकी सरकार ने सभी सेवा चयन बोर्डों को आगामी 100 दिनों में 10,000 से अधिक प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान करने हेतु निर्देश दे दिए हैं.’


यह भी पढ़ें : Ramzan2O22: मस्जिद अल हरम में बच्चों की हिफाजत करेगा ट्रैकिंग ब्रेसलेट


चुनाव में प्रचंड जीत के साथ दोबारा मुख्यमंत्री बने योगी

बता दें कि, सीएम योगी यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के साथ दोबारा मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं. जिसके बाद से उन्होंने सूबे की बेहतरी के लिए ताबड़तोड़ फैसले लेने शुरू कर दिए हैं.

सीएम योगी ने भले ही मंत्रालयों का बंटवारा कर दिया है, लेकिन सभी विभागों पर नजर बनाएं हुए है. दरअसल, सीएम योगी ने अपने मंत्रियों से आगे कैसे काम करेंगे. क्या करेंगे, इन सबका 6 महीने का एक्शन प्लान मुख्यमंत्री ने मांगा हैं.

यूपी विधानसभा चुनाव के समय बेरोजगारी का मुद्दा उठा था. प्रदेश में योगी की सरकार दोबार बनने के बाद सरकार युवाओं को रिटर्न गिफ्ट देने जा रही है. प्रदेश सरकार अगले पांच सालों में प्रदेश में  हर परिवार को एक रोजगार या एक स्वरोजगार देने का संकल्प लिया है. पांच साल में पांच करोड़ रोजगार देने का लक्ष्य है.


यह भी पढ़ें : Ramzan2022: सऊदी मस्जिदों में धीमी आवाज़ में होगी अज़ान, सिर्फ ईद और जुमे पर छूट