यूपी को जल्द मिलेगी एक करोड़ वैक्सीन, योगी सरकार ने एडवांस में किया भुगतान

लखनऊ। योगी सरकार ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन की कमी को दूर करने के लिये बड़ी मिसाल पेश की है. प्रदेश के लोगों को लगातार कोरोना का टीका लगता रहे इसके लिये सरकार ने वैक्सीन निर्माताओं को एडवांस राशि जारी की है. इस बड़ी धनराशि से अगले हफ्ते तक प्रदेश में एक करोड़ वैक्सीन आ जाएंगी.

यह भी पढ़े: राजस्थान में 10 मई से सख्त लॉकडाउन, एक गांव से दूसरे गांव में जाने पर भी रोक

वैक्सीन की उपलब्धता पर सरकार का पूरा जोर

वैक्सीन की उपलब्धता बनाए रखने पर सरकार का पूरा जोर है. अभियान में किसी प्रकार की कमी न होने पाए इसके लिये सरकार ने पूरी ताकत लगा रखी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सभी आला अधिकारी टीकाकरण अभियान की मॉनीटरिंग करने में जुटे हैं.

वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे लोग

वैश्विक महामारी से जीत हासिल करने के लिये पूरी सक्रीयता के साथ ‘जांच, इलाज और टीकाकरण’ को हथियार के रूप में प्रयोग कर रही. योगी सरकार को अब सफलता मिलना शुरू हो गई है. जनमानस में भी सरकार की ओर से किये जा रहे लगातार प्रयासों पर विश्वास बढ़ा है. यही कारण भी है कि, बड़ी संख्या में लोग जिलों में टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचकर कोरोना से बचाव के लिये वैक्सीन लगवा रहे हैं.

यह भी पढ़े: यूपी में टीकाकरण अभियान में बदलाव, 10 मई से 45+ को भी पहले कराना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

1 मई से शुरू हो चुका है वैक्सीनेशन का तीसरा चरण

बड़ी संख्या में कोविड अस्पतालों में शुरू हो चुकी तत्काल इलाज की सुविधाओं ने लोगों में बीमारी से लड़ने की ताकत पैदा करने का काम किया है. यूपी में 1 मई से वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है. तीसरे चरण में 18 से 44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन कराया जा रहा है. इसके साथ ही सरकार वैक्सीन का दूसरा डोज़ देने का कार्य भी युद्धस्तर पर कर रही है.

40 मिलियन डोज के लिये जारी कर चुकी ग्लोबल टेंडर

वैक्सीन की कमी को पूरा करने के लिए सीएम योगी खुद पूरे दिन जनता को बीमारी की रोकथाम के लिये की गई व्यवस्थाओं की देखरेख कर रहे हैं. अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी बराबर जारी किये जा रहे हैं. इस कड़ी में योगी सरकार ने प्रदेश के प्रत्येक नागरिक का टीकाकरण अभियान में वैक्सीन की कमी को दूर करने के लिये ग्लोबल टेंडर जारी किया है. बीमारी से रोकथाम के लिये सरकार ग्लोबल टेंडर करके प्रदेश में 40 मिलियन दवाओं की डोज की उपलब्धता बनाकर रखना चाहती है.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: देश में तीसरी बार कोरोना के नए मामले 4 लाख पार, 24 घंटे में 3,920 की मौत

21 मई को टेंडर भरने की अंतिम तिथि

उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन की ओर से इस टेंडर को बुधवार को प्रकाशित किया जा चुका है. इसको डाउनलोड करने की तिथि 7 मई निर्धारित की गई है जबकि 21 मई को टेंडर भरने की अंतिम तिथि घोषित की गई है. सरकार का मानना है कि दवाई की पर्याप्त उपलब्धता हो जाने के बाद कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जीत हासिल करना बड़ा आसान हो जाएगा.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…