दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति Elon Musk ने खरीदा Twitter : कहा- फ्री स्पीच के लिए ट्विटर को प्राइवेट होना पड़ेगा

द लीडर। सोशल माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पर दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क का आखिरकार कब्जा हो गया। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और ट्विटर इंक के बीच 44 अरब अमेरिकी डॉलर में डील फाइनल हुई है।

एलन मस्क ने ट्विटर इंक में 54.20 डॉलर प्रति शेयर नकद में डील की है। ट्विटर इंक ने एलन मस्क के ऑफर को स्वीकार कर लिया है और अब इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है। ये डील इसी साल पूरी कर ली जाएगी।

डील फाइनल होने की खबर के बीच सोमवार को वॉल स्ट्रीट पर शुरुआती ट्रेडिंग में ट्विटर इंक के शेयर 5 प्रतिशत से अधिक बढ़ गए। इंट्रा-डे ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 52.29 डॉलर के उच्च स्तर को छू गई।


यह भी पढ़ें: UP Politics : आखिलेश यादव को भारी पड़ने लगी आज़म ख़ान को इग्नोर करने की ग़लतफ़हमी

 

दरअसल, एलॉन मस्क का मानना है कि फ़्री स्पीच के लिए ट्विटर को प्राइवेट करना होगा और इसी वजह से उन्होंने ट्विटर को ख़रीदने का फ़ैसला किया है। Twitter में 9% की हिस्सेदारी ख़रीदने के कुछ ही दिनों बाद एलन मस्क ने कहा कि, फ़्री स्पीच के लिए ट्विटर को प्राइवेट होना पड़ेगा। इतने स्टेक से वो ट्विटर में कुछ ख़ास बदलाव नहीं ला सकेंगे, इसलिए उन्होंने ट्विटर ख़रीदने का ऑफ़र दिया।

Twitter खरीदने का ऐलान के बाद Elon Musk का पहला ट्वीट

भले ही ये डील की प्रक्रिया पूरी होने में अभी कुछ समय लगेगा, लेकिन अब एलन मस्क को ट्विटर का मालिक कहा जा सकता है। यानी ट्विटर के मालिक बनने के बाद ये है Elon Musk का पहला ट्वीट.. इस ट्वीट में अपने स्टेटमेंट का उन्होंने स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है जिसकी शुरुआत Free Speech से है।

44 अरब अमेरिकी डॉलर में हुई डील

पिछले सप्ताह मस्क ने कहा था कि, उन्होंने 43 अरब अमेरिकी डॉलर में ट्विटर को खरीदने की पेशकश की है। उन्होंने इस कीमत को अपना अधिकतम और अंतिम प्रस्ताव बताया था। पिछले हफ्ते, उन्होंने अमेरिकी प्रतिभूति नियामकों के साथ दायर दस्तावेजों में कहा था कि पैसा मॉर्गन स्टेनली और अन्य बैंकों से आएगा, जिनमें से कुछ इलेक्ट्रिक कार निर्माता में उनकी बड़ी हिस्सेदारी से सुरक्षित हैं।

मस्क ट्विटर को क्यों खरीदना चाह रहे हैं

इलेक्ट्रिक कार दिग्गज टेस्ला के मुख्य कार्यकारी मस्क पिछले कुछ दिनों से ट्विटर के शेयरधारकों के साथ बैठक कर अपनी बोली के लिए समर्थन मांग रहे हैं। उन्होंने कहा है कि ट्विटर को विकसित होने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए एक वास्तविक मंच बनने के लिए निजी तौर पर लेने की जरूरत है।

पिछले सप्ताह मस्क ने शेयर बाजार को बताया था कि, मैंने ट्विटर में निवेश किया, क्योंकि मैं दुनियाभर में मुक्त अभिव्यक्ति का एक बड़ा मंच बनने की इसकी क्षमता में विश्वास करता हूं और मेरा मानना है कि मुक्त अभिव्यक्ति कार्यशील लोकतंत्र के लिए एक सामाजिक अनिवार्यता है।

कंपनी बेचे जाने पर CEO पराग अग्रवाल का ट्वीट… 

Twitter के नए ‘मालिक’ Elon Musk का स्टेटमेंट

ट्विटर डील फाइनल होने के बाद एलन मस्क ने कहा है कि डेमॉक्रेसी के फंक्शनिंग के लिए फ्री स्पीच जरूरी है। मस्क ने कहा है कि, वो चाहते हैं कि ट्विटर प्रोडक्ट एनहैंसमेंट और नए फीचर्स के साथ अब तक का सबसे बेस्ट स्पेस बनाया जाएगा। मस्क ने कहा है कि, ट्विटर का एल्गोरिद्म ओपन सोर्स किया जाएगा ताकि लोगों को भरोसा जीता जा सके।


यह भी पढ़ें:  UP के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य के बेटे के साथ मारपीट : दो महीने बाद 48 पर केस दर्ज

 

एलन मस्क के मुताबिक, अब ट्विटर पर सभी ह्यूमन को ऑथेन्टिकेट किया जाएगा और बॉट्स का पूरी तरह से खात्मा किया जाएगा। एलॉन मस्क का मानना है कि, ट्विटर पर बॉट्स इस प्लैटफॉर्म की बड़ी समस्याओं में से एक हैं।

क्या पराग अग्रवाल की होगी छुट्टी और जैक आएंगे वापस?

जैक डोर्सी ने कंपनी से एग्जिट के समय पराग अग्रवाल को सीईओ बना दिया था। पराग अग्रवाल बोर्ड में भी शामिल हैं। जैक डोर्सी ने ट्विटर के बोर्ड से भी एग्जिट ले लिया था। Twitter पर कई लोग ये मांग कर रहे हैं कि कंपनी के को-फाउंडर जैक डोर्सी को दुबारा से कंपनी के सीईओ बना दिया जाए।

एलॉन मस्क और जैक जोर्सी एक दूसरे को समय समय पर सपोर्ट करते आए हैं तो इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि आने वाले समय में जैक डोर्सी को फिर से ट्विटर का सीईओ बना दिया जाए।

मस्क के ट्विटर ख़रीदने के बाद अब कोई नया सीईओ बनाया जाएगा या फिर पराग अग्रवाल ट्विटर में बने रहेंगे, फ़िलहाल साफ़ नहीं है. बिक्री की प्रक्रिया पूरी होने तक सीईओ पद में किसी भी बदलाव की उम्मीद नहीं है.

तेजी से बदली ट्विटर बिकने की कहानी

शुरुआत में ट्विटर के कई बड़े स्टेक होल्डर्स ने एलन मस्क के ऑफर को ठुकराया था। लेकिन बाद में बोर्ड को ये ऑफ़र पसंद आया। अब एलॉन मस्क ट्विटर ख़रीद चुके हैं (बिक्री की प्रक्रिया इस साल तक पूरी कर ली जाएगी)। हालाँकि अभी ये साफ़ नहीं है कि मौजूदा सीईओ पराग अग्रवाल ही ट्विटर के सीईओ बने रहेंगे या फिर यहाँ भी कोई बदलाव किया जाएगा।

Twitter में बड़े बदलाव के लिए हो जाएं तैयार

फ्री स्पीच को लेकर एलन मस्क काफी समय से बात करते आए हैं। इसलिए माना जा रहा है कि ट्विटर खरीदते ही मस्क ट्विटर में बड़़े बदलाव करेंगे। Twitter के एल्गोरिद्म को ओपन सोर्स करने से लेकर एडिट बटन का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है। इतना ही नहीं, ट्विटर के बड़े अकाउंट्स जो बैन किए गए हैं उन्हें भी ऐक्टिव किया जा सकता है।

कई एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि Elon Musk ट्विटर खरीदते ही पूर्व अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप का भी अकाउंट फिर से ऐक्टिवेट कर सकते हैं। बता दें कि काफी पहले से डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट बैन है।

बदलाव, बदलाव और बदलाव

दरअसल, एक समय ऐसा भी आया था जब प्लेटफॉर्म ने मस्क पर कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी ट्वीट करने के लिए ट्विटर की शर्तों और दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था। इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने कहा कि वह पहले ट्विटर ब्लू यूजर्स के साथ एडिट ऑप्शन को टेस्ट करेगी।

मस्क निश्चित रूप से एडिट बटन को जल्दी रिलीज करने में मदद कर सकते हैं। एक और फील्ड जहां मस्क से काम करने की उम्मीद की जा रही है वो स्पैम अकाउंट या स्पैमबॉट्स को हटाने को लेकर है। मस्क के अनुसार ट्विटर की ये सबसे खराब बात है।

पिछले कुछ सालों में स्कैमर्स ने लोगों को क्रिप्टोकरेंसी देने के लिए फेक अकाउंट का यूज करके धोखा देने की कोशिश की थी। साल 2020 में, मस्क का अकाउंट हाई-प्रोफाइल ट्विटर अकाउंट में से एक था, जिसे बिटकॉइन स्कैम को आगे बढ़ाने के लिए हैक किया गया था।

मस्क अब मालिक होने के साथ, हम एक अधिक ओपन-सोर्स ट्विटर भी देख सकते हैं। ये पहले से ही कुछ हद तक एक ओपन-सोर्स प्लेटफॉर्म है क्योंकि इसकी कुछ टेक्निकल पहले से ही पब्लिक डोमेन में उपलब्ध है। लेकिन हाल ही में टेड टॉक के दौरान मस्क ने कहा कि ट्विटर को अधिक ओपन सोर्स होना चाहिए।


यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के कश्मीर दौरे के एक दिन बाद पाकिस्तान ने जारी किया आपत्तिजनक बयान

 

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…