द लीडर हिंदी : लोकसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में IMC के अध्यक्ष मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान के साथ AIMIM के चीफ बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी सुर से सुर मिलते नजर आ रहे है. बता दें उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में आल इंडिया इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल IMC के अध्यक्ष मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान ने अयोध्या के बाद काशी-मथुरा की आवाज़ों पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा था-अब हम दूसरी मस्जिद नहीं खो सकते. तो वही मौलाना की तर्ज पर ऐसी ही बात कल शब-ए-बरात की रात हैदराबाद की जामा मस्जिद से आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लेमीन AIMIM के चीफ बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने कही है.
दोनों के तेवर एक जैसे नजर आ रहे है.वही अब कयास ये भी लगाए जा रहे है क्या दोनों मुस्लिम लीडर साथ आएंगे.दोनों के लफ़्ज़ों के बाद दोनों के हाथ भी मिलेंगे. सोशल मीडिया पर अक्सर इस तरह की चर्चाएं चलती रही हैं. क्या दोनों पार्टी एक हो जाएंगी. क्योंकि मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान ने दिल्ली में नया मोर्चा बना लिया है. जो प्रमुख विपक्षी दलों, कांग्रेस, समाजवादी वग़ैरा से अलग लोकसभा के चुनाव मैदान में ताल ठोंकेगा. मौलाना इसमें शामिल होने के लिए सभी को दावत भी दे चुके हैं.
अब कयास ये लगाए जा रहे है क्या असदुद्दीन ओवैसी मौलाना तौकीर रजा की ये दावत क़बूल करेंगे. बता दें इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी मौलाना तौकीर रजा से मिलने उनके बरेली स्थित आवास आ चुके हैं. तब उन्होंने दरगाह आला हज़रत पर हाज़िरी भी दी थी. लेकिन यह दोस्ती परवान नहीं चढ़ सकी थी. अब जिस तरह से दोनों की ज़ुबां एक हो रही है. दोनों हाथ भी मिला सकते है.