MP पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला का चरित्रहीन बताने पर सुप्रीमकोर्ट के बाहर आत्मदाह का प्रयास

द लीडर : उत्तर प्रदेश की एक महिला और पुरुष, दो लोगों ने सोमवार को सुप्रीमकोर्ट के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की है. अपने शरीर पर पर पेट्रोल छिड़कर आग के हवाले कर लिया. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. पीड़ित महिला-पुरुष घोसी के हैं. जोकि सांसद के खिलाफ बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज करा चुकी हैं. जबकि आत्मदाह का प्रयास करने वाले पुरुष बलात्कार मामले में गवाह हैं.

शीर्ष अदालत के बाहर घटी इस घटना से अफरातफरी मच गई. बहरहाल, दोनों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी है.

समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, सुप्रीमकोर्ट के गेट नंबर डी के सामने एक महिला और पुरुष ने खुद को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद इस क्षेत्र को बंद कर दिया गया है. और पीड़ितों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया है.


इसे भी पढ़ें –तालिबान पर क्या रुख अपनाएं भारतीय मुसलमान, लेखक अशफाक अहमद की नसीहत


 

घटना के बाद से पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. ये तथ्य भी सामने आया है कि गेट नंबर डी से ही दोनों ने अंदर प्रवेश करने की कोशिश की थी. लेकिन सुरक्षा कारणों से वे नहीं जा सके.

आत्मदाह का कदम उठाने से पहले दोनों एक फेसबुक लाइव किया है. जिसमें स्थानीय अधिकारियों पर तमाम गंभीर आरोप लगाए हैं. यहां तक कि बलात्कार का मामला दर्ज कराने के बाद उन्हें चरित्रहीन साबित किए जाने की मुहिम चलाई जा रही है.

दूसरी ओर बलात्कार मामले में कोई कार्रवाई भी नहीं हुई है. उलटा मेरे खिलाफ ही वारंट जारी कर दिया गया. इसी से आह्त होकर दोनों सुप्रीमकोर्ट के बाहर पहुंचे और ये आत्मघाती कदम उठाया.

पीड़ितों द्वारा कई नेताओं और वरिष्ठ अधिकारियों के नाम भी लिए गए हैं, जिनसे वे खुद को उत्पीड़ित महसूस कर रहे हैं. लेकिन आत्मदाह की घटना के बाद ये मामला जांच का विषय हो गया है.

Ateeq Khan

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…