आखिर क्यों तमिलनाडु में हुई राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी….पढ़ें

द लीडर हिंदी : कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी का प्रचार करने के लिए केरल के दौरे पर हैं.इस दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों ने सोमवार 15 अप्रैल, 2024 को उनका हेलीकॉप्टर चेक किया है.पुलिस ने बताया कि हेलीकॉप्टर के यहां उतरने के बाद उड़न दस्ते के अधिकारियों ने तलाशी ली. गांधी अपने संसदीय क्षेत्र, केरल के वायनाड जा रहे थे, जहां उनकी सार्वजनिक बैठक सहित कई अभियान गतिविधियां हैं. वह लगातार कार्यकाल के लिए वायनाड से 26 अप्रैल का लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर चुनाव आयोग द्वारा तमिलनाडु के नीलगिरी में चेक किया गया. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें अधिकारी राहुल के हेलीकॉप्टर के लैंड होते ही वहां पहुंचते दिखाई दे रहे हैं.वीडियो में कुछ देर बाद ही राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से नीचे उतरते दिख रहे हैं.दरअसल, राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस के प्रचार को लेकर तमिलनाडु से केरल निकलना था. वो यहां चार दिनों तक पार्टी के लिए प्रचार करने जा रहे हैं.

बता दें राहुल गांधी लगातार दूसरी बार वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं .जहां 26 अप्रैल को मतदान होगा. वहीं आज राहुल गांधी ने दक्षिणी राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के तहत सोमवार को यहां सुल्तान बठेरी में विशाल रोड शो किया. राहुल पड़ोसी तमिलनाडु में नीलगिरी जिला पहुंचे और वहां कला व विज्ञान कॉलेज के छात्रों से बातचीत की. वह वहां से सड़क मार्ग से केरल में सुल्तान बठेरी पहुंचे.

सुल्तान बठेरी में राहुल ने एक कार की खुली छत पर बैठकर रोड शो किया. इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता उनकी तस्वीर वाले बैनर लिए साथ चलते रहे. राहुल का आज नजदीकी पुलपल्ली में किसानों की एक रैली को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है. पुलपल्ली मुख्य रूप से एक कृषि क्षेत्र है जहां बड़ी संख्या में किसान रहते हैं.

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राहुल के मानंतवाडी, वेल्लामुंडा और पदिनजारतारा में भी रोड शो निकालने और वहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने की संभावना है. इस दौरे पर राहुल गांधी के मानंतवाडी बिशप के साथ एक बैठक करने की उम्मीद है जो हाल में कुछ गिरजाघरों द्वारा ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म दिखाए जाने को लेकर बढ़ रहे विवाद के मद्देनजर राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है.

बाद में शाम को वह पड़ोसी कोझिकोड जिले में कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चे (यूडीएफ) की एक रैली को संबोधित करेंगे. वायनाड से दोबारा अपनी किस्मत आजमा रहे राहुल गांधी लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद दूसरी बार इस निर्वाचन क्षेत्र में आए हैं.

कांग्रेस नेता गांधी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करके और एक बड़ा रोड शो करके इस महीने की शुरुआत में वायनाड निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार शुरू किया था. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में 4,31,770 मतों के रिकॉर्ड अंतर से वायनाड में जीत हासिल की थी. केरल की 20 लोकसभा सीटों के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा.जिसके चलते राहुल गांधी चुनावी प्रचार में लगे है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/what-did-asaduddin-owaisi-say-about-the-war-between-iran-and-israel/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…