एलन मस्क ने खान अकादमी की ‘गुल्लक’ में क्यों डाले 50 लाख डॉलर

0
572

दुनिया की सबसे अमीर शख्सियत, टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने डिजिटल फर्म खान अकादमी को 50 लाख डॉलर का दान देकर छात्रों-युवाओं का दिल जीत लिया है। खासतौर पर उन युवाओं का, जिनको इस दान की बदौलत डिजिटल दुनिया का इल्म मुफ्त में हासिल होगा और वे नए दौर की दौड़ में अपना हुनर दिखाने के काबिल बन सकेंगे। (Elon Musk Khan Academy)

खान अकादमी के संस्थापक सलमान खान ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में एलन मस्क और एलन फाउंडेशन को दान के लिए शुक्रिया अदा किया। साथ ही अकादमी के बारे में जानकारी भी मुहैया कराई। उन्होंने कहा कि खान अकादमी को एलन फाउंडेशन ने सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक डिजिटल फर्म के तौर पर नामित किया, क्योंकि अकादमी दुनियाभर में डिजिटल माध्यम से मुफ्त शिक्षा मुहैया कराती है।

सलमान ने अपने यूट्यूब वीडियो में कहा कि यह दान बहुत कीमती है, क्योंकि इससे अकादमी को बच्चों से लेकर पेशेवर वयस्कों तक की सामग्री बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। इस दान का उपयोग उन्नत सामग्री के साथ ही सॉफ्टवेयर बढ़ाने के लिए किया जाएगा। (Elon Musk Khan Academy)

दरअसल, खान अकादमी दुनियाभर में सभी के लिए लेख, वीडियो और क्विज़ के रूप में मुफ्त विश्व स्तरीय शिक्षा मुहैया करा रही है। छात्रों को रसायन विज्ञान, गणित, भौतिकी, जीव विज्ञान, व्याकरण, वित्त, अर्थशास्त्र समेत तमाम विषयों को बनाकर शिक्षा दे है। जिसकी वजह से एलन मस्क का ध्यान इस ओर गया और मिशन में योगदान दिया। जब यह दान नहीं भी मिला था, तब भी इस प्लेटफॉर्म को ऐसी मदद के जरिए संचालित किया जा रहा था।

शैक्षिक सामग्री इसलिए भी ज्यादा पहुंच बना लेती है, क्योंकि सभी प्रमुख भाषाओं में उसका अनुवाद भी किया जाता है। यही वजह है कि बड़ी संख्या में छात्र इस प्लेटफॉर्म से जुड़ गए हैं। (Elon Musk Khan Academy)

खान अकादमी में हर महीने इन पाठ्यक्रमों को सीखने वाले डेढ़ करोड़ एक्टिव यूजर हैं। अकादमी के 12 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर हैं, जिनमें 3 करोड़ छात्र हैं, जो नई चीजें सीखने के लिए इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं।

खान अकादमी के मुख्य यूट्यूब चैनल पर 70 लाख सब्सक्राइबर हैं, जबकि फीचर्ड चैनलों पर 20 लाख के आसपास सब्सक्राइबर हैं।


यह भी पढ़ें: सप्ताह में सिर्फ 4.5 दिन काम करेंगे इस मुस्लिम देश के कर्मचारी


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here