बरेली में अचानक एसएसपी से मिलने क्यों पहुंचे जूना अखाड़े के महंत, इस बात पर दिखे आक्रोशित

द लीडर हिंदी: यूपी के जिला बरेली में शनिवार को अचानक जूना अखाड़े के महंत नाराज होकर एसएसपी ऑफिस पहुंच गए. वहां पहुंचकर नगर निगम पर नाथ काॅरिडोर में शामिल प्रमुख नाथ मंदिर व अखाड़े की जमीन पर जबरन निर्माण कार्य कराने समेत कई गंभीर आरोप लगाए.

इतना ही नहीं, सुनवाई न होने पर मामले को सीएम योगी आदित्यनाथ के पास ले जाने और साधु समाज के विशाल आंदोलन की चेतावनी दी. इस पर एसएसपी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह मामले की जांच कराकर कार्रवाई उचित करेंगे.

दरअसल, बरेली में जोगी नवादा स्थित बनखंडी नाथ मंदिर में जूना अखाड़े की शाखा है. मंदिर और इससे संबंधित रामलीला ग्राउंड, दशहरा ग्राउंड और गौशाला आदि को जून अखाड़ा की कमेटी ही संचालित करती है.

जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष महंत प्रेम गिरि का आरोप है कि कुछ दिन पहले नगर निगम ने अखाड़े और मंदिर की जमीन पर निर्माण कार्य शुरू करा दिया. इसकी जानकारी होने पर कमेटी के लोगों आक्रोश फैल गया और उन्होंने इसका विरोध करते हुए निर्माण कार्य रुकवाने की मांग की.

उनका आरोप है कि कोर्ट के स्टे आर्डर को दरकिनार कर नगर आयुक्त निर्माण कार्य कराना चाहती है. मामले में जूना अखाड़े की कमेटी ने शनिवार को एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान से मुलाकात की.

उन्हें मामले से अवगत कराते हुए निर्माण कार्य रुकवाने की मांग की. इसके बाद वह नगर निगम कार्यालय पहुंचे. साधु समाज की नाराजगी को देखते हुए नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने टीम को मौके पर भेजा. अब रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि असल विवाद क्या है.

जोगी नवादा स्थित बनखंडी नाथ मंदिर बरेली के प्रमुख सात नाथ मंदिरों में से एक है. यह सीएम योगी आदित्यनाथ के प्राथमिकता वाले नाथ नगरी कॉरिडोर प्रोजेक्ट में शामिल है. इसके तहत मंदिर का भी सौंदर्यीकरण कराया जाना है. चूंकि, मामला बनखंडी नाथ मंदिर से जुड़ा है, इसलिए अफसर भी इसे गंभीरता से ले रहे हैं.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…