बरेली में धर्मस्थल के पास विरोध के बीच पढ़ी जनाज़े की नमाज़, 57 पर एफआईआर

0
152

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जनाजे़ की नमाज़ विरोध के बीच अदा किए जाने पर 57 लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कर ली गई है.

मामला हाफ़िज़गंज थाने का है. यहां से 8 किमी. दूर दुआवत गांव में धर्मस्थल के पास तनाज़ा खड़ा हुआ है. एक सप्ताह पहले विवाद हुआ तो पुलिस ने तीन महिलाओं पर शांतिभंग की कार्रवाई कर दी थी.

अब गुज़रे दिन गांव में नत्थू बख़्श के इंतक़ाल पर उनके जनाज़े की नमाज़ अदा की गई. इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. कुछ लोग नमाज के लिए सफ़बंदी यानी पंक्तिबद्ध होते दिख रहे हैं.

इस दौरान भजन-कीर्तन की आवाज़ें भी आ रही हैं. जहां नमाज़ पढ़ी जा रही है. वहां बेरिकेडिंग लगाकर पुलिस भी खड़ी है.

जनाज़े की नमाज़ पर प्रधान मुहम्मद उमर, कलुआ, नरवर ख़ां, साबिर, जमादे अली, मुमताज़, पुरवे अली इत्यादि पर मुक़दमे के बाद गांव में फोर्स लगा दी गई है.

मुस्लिम पक्ष का कहना है कि वो मुद्दत से मस्जिद के बाहर इसी तरह नमाज़ पढ़ते चले आ रहे हैं. पुलिस का कहना है कि माहौल बिगड़ने का अंदेशा था, इसलिए मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के स्तर से मामले की जांच की जा रही है.