डीएम से क्यों बोले ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, रेमडेसिविर इंजेक्शन का ब्यौरा सार्वजनिक करें

0
220

यूपी : उत्तर प्रदेश के ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बरेली और मेरठ के जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कोरोना से प्रभावी ढंग से निपटने का निर्देश दिया है. श्रीकांत शर्मा इन दोनों जिलों के प्रभारी मंत्री हैं. उन्होंने कहा कि चिकित्सा सुविधाओं के साथ आमजन को सामान्य आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति की जाए. जिलाधिकारी से रेमडेसिविर इंजेक्शन के उपयोग की जानकारी सार्वजनिक करने को कहा है. रेमडेसिविर की कालाबाजारी की शिकायतों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है. साथ ही जीवन रक्षक दवाओं, ऑक्सीजन सिलिंडर और कालाबाजारी पर प्रभावी अंकुश लगाएं.

उन्होंने कहा कि अस्पतालों में बेड का ब्यौरा समय-समय पर अपडेट हो, आम लोगों को इसकी जानकारी रहे. होम आइसोलेशन वाले मरीजों को आइसोलेशन किट समय पर मिले व चिकित्सकीय परामर्श भी आवश्यकता पड़ने पर अवश्य मिले. डीएम व सीएमओ होम आइसोलेशन तथा कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों से बात कर इसकी तस्दीक भी कराएं कि उन्हें सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा मिल रही है या नहीं.

यह भी निर्देश दिए कि डीएम व व्यवस्था से जुड़े प्रशासनिक अधिकारी व अस्पतालों के नोडल ऑफिसर अपने अधीन व्यवस्थाओं की नियमित समीक्षा करें. किसी भी चीज की कमी हो तो अविलंब शासन को सूचित करें. ऑक्सीजन की मांग की भी ऑडिट करें और शासन को समय उससे सूचित करें, जिससे आपूर्ति में कोई दिक्कत न हो. वैक्सीनेशन ड्राइव भी शासन के निर्देशों के अनुरूप प्रभावी ढंग से चलाई जाए.

कहा कि जिलाधिकारी, पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य अधिकारी जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों, मीडिया और आम लोगों के संपर्क में रहें. व्यवस्था में सुधार के लिए उनके सुझावों पर भी गौर करें, बेहतर सुझावों पर अविलंब कार्रवाई करें. माइक्रो कंटेन्मेंट जोन में कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित हो. नगर आयुक्त व डीपीआरओ अपने अधिकार क्षेत्र वाले इलाक़ों में ठीक से सैनीटाईजेशन कराएं.

अधिक से अधिक टेस्टिंग पर फोकस हो, कहीं भी किसी प्रकार की चूक न हो. पुलिस अधिकारी पेट्रोलिंग करें, कहीं भीड़-भाड़ न हो. कहा कि यह संकट का समय है, लोग कोरोना कर्फ्यू का पालन करें, कड़ाई व दवाई के साथ दो गज की दूरी व मास्क भी जरूरी है. उन्होंने अपील की कि जहां तक हो लोग घरों में ही रहें, सरकार आपदा की इस घड़ी में सबके साथ खड़ी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here