संकट के वक्त में कांग्रेस ने बढ़ाया हाथ, हेलो डॉक्टर हेल्पलाइन शुरू, जाने किस तरह ले सकेंगे मदद ?

0
242

दिल्ली | कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को मेडिकल सलाह हेल्पलाइन का उद्घाटन किया. इस हेल्पलाइन से कोविड-19 महामारी से संक्रमित लोगों की मदद की जाएगी. इसके साथ ही पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने चिकित्सकों से इस लड़ाई में शामिल होने की अपील की. बता दें कि देश इस समय कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है और सक्रिय मामलों के आंकड़े में रिकॉर्ड वृद्धि हो रही है.

राहुल गांधी ने एक ट्वीट में लिखा, ‘भारत को एक साथ खड़े होने की और लोगों की मदद करने की जरूरत है. हमने एक चिकित्सकीय सलाह हेल्पलाइन ‘हेलो डॉक्टर’ की शुरुआत की है.’ उन्होंने एक फोन नंबर भी साझा किया और कहा कि चिकित्सकीय परामर्श के लिए +919983836838 पर कॉल करें. बता दें कि शनिवार को देश में चार लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए थे.

ये है कांग्रेस की पहल

कांग्रेस ने इस कैंपेन को लॉन्च करते हुए लिखा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर्स से अपील करते हैं कि वो फोन पर कोरोना मरीजों की अपने अनुभव से मदद करें. इस अप्रत्याशित स्वास्थ्य संकट के वक्त में हम सभी से राष्ट्र दया, सहयोग की हम सबसे उम्मीद करता है. अगर आप डॉक्टर हैं तो देश के मरीजों के परामर्श के लिए कृपया AICC के ‘हेलो डॉक्टर इनीशिएटिव’ पर खुद को रजिस्टर करें.

साथ है तो आस है

एक दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने (Rahul Gandhi) ऐसे लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की है और कहा कि इस त्रासदी में वे अकेले नहीं हैं. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा था, “इलाज की कमी के चलते अपने प्रियजन खो रहे देशवासियों को मेरी संवेदनाएं. इस त्रासदी में आप अकेले नहीं हैं- देश के हर राज्य से प्रार्थना व सहानुभूति आपके साथ है. साथ है तो आस है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here